Flood News: बारिश ने गरीबों को किया बेघर , घरों की छतें ढही
रोहित गुप्ता
गुरदासपुर 31 अगस्त 2025: एक तरफ बाढ़ के पानी ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है, तो दूसरी तरफ बारिश भी मुसीबतें खड़ी कर रही है। कल हुई भारी बारिश के कारण कई गरीब परिवारों के घरों की छतें गिर गई हैं। मोहल्ला इस्लामाबाद में रहने वाले ये सभी परिवार मेहनत-मजदूरी करके अपना घर चलाते हैं और ऐसे में ये लोग गिरी हुई छतों की मरम्मत करवाने की स्थिति में नहीं हैं। जब इनके घरों का दौरा किया गया, तो वहाँ की स्थिति बेहद दयनीय दिखी। तीन घरों की छतें गिर गई हैं और इनमें से एक परिवार अब किराए पर रह रहा है, जबकि बाकी दो परिवार पास के कमरों में रहने को मजबूर हैं, जिनकी छतें भी गंदी, टपकती और गिरने वाली हैं। इन परिवारों ने छतों की मरम्मत के लिए अनुदान के लिए आवेदन किया है, लेकिन अभी तक उन्हें अनुदान नहीं मिला है।
वहीं, जब स्थानीय पार्षद के पति अशोक भुट्टो को इस बारे में पता चला तो वह प्रभावित परिवारों के पास पहुंचे और उन्हें बताया कि कागजी कार्रवाई अधूरी होने के कारण उनकी ग्रांट में देरी हुई है, लेकिन अब वह जल्द ही उन्हें ग्रांट दिलवाने की कोशिश करेंगे। लेकिन इससे पहले उन्होंने गुरदासपुर के विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा और नगर कौंसिल अध्यक्ष बलजीत सिंह पाहड़ा से बात की है और उनके सहयोग से वह अस्थायी तौर पर उनके लिए छप्पर की छत बनवा रहे हैं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →