Himachal Weather: सावधान रहें, घर पर रहें! 4 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी
शिमला, 31 अगस्त, 2025ः हिमाचल के 4 जिले चंबा, सिरमौर, बिलासपुर और सोलन में दोपहर 12 बजे तक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की एडवाइजरी दी है।लगातार बारिश से प्रदेश में भारी नुकसान हुआ है। चंडीगढ़-मनाली फोरलेन मंडी के झलोगी के पास फिर बंद हो गया है। शिमला-किन्नौर एनएच भी किन्नौर में निगुलसरी और नाथपा स्लाइड पॉइंट पर बंद है।
प्रदेश में 3 नेशनल हाईवे समेत 839 सड़कें यातायात के लिए अवरुद्ध हो गई हैं। इससे लोगों की आवाजाही के साथ-साथ सेब की ढुलाई भी प्रभावित हुई है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू चंबा के बाद आज कुल्लू जाएंगे और यहां आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। मनाली में प्रभावितों से मुलाकात और स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक के बाद वह देर शाम तक शिमला लौटेंगे।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →