Kullu News : Land Slide : अखाड़ा बाजार -अपर सुल्तानपुर लिंक रोड पर भूस्खलन से कई घरों को खतरा
बीती रात डंगे ढहने से दहशत में आए लोग, प्रशासन से की बचाव की मांग
बाबूशाही ब्यूरो
कुल्लू, 02 सितंबर 2025 : जिला मुख्यालय के साथ लगते अखाड़ा बाजार सुल्तानपुर सड़क संपर्क मार्ग पर कई जगह भूस्खलन के चलते दर्जनों घरों को खतरा पैदा हो गया है। बीती रात से लगातार हो रही बारिश के बाद अपार सुल्तानपुर में सड़क धंस गई है जिसकी वजह से पूरा मालवा नीचे की सड़क तक जा पहुंचा।
यहां लगातार भूमि कटाव हो रहा है और पहाड़ी से मलबे के साथ पत्थर गिर रहे हैं, जिसकी वजह से यह क्षेत्र असुरक्षित हो गया है। सड़क के डंगे ढहने से यहां पर सुल्तानपुर में कुछ घरों को खतरा हो गया है, वहीं सड़क पर मलबा आने से अखाड़ा बाजार स्थित दर्जनों घरों पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
स्थानीय निवासी गोपाल कृष्ण शास्त्री, गीता शर्मा, वनिता शर्मा, प्रणव शर्मा, शशि शर्मा आदि ने बताया कि लगातार बारिश की वजह से सड़क का डंगा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। उन्होंने नगर परिषद और प्रशासन से यहां तुरंत बचाव कार्य शुरू करने की मांग की है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →