Himachal Disaster: ये सिर्फ आंकड़े नहीं… दर्द और तबाही की तस्वीर है, CM सुक्खू ने साझा किया प्रदेश में नुकसान का डाटा
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 03 सितंबर 2025 :
हिमाचल इतिहास की बहुत बड़ी आपदा से जूझ रहा है। हर कोई प्रकृति के आगे बेबस है। इस आपदा काल में प्रदेश में कई अनमोल जानें चली गईं तो निजी और सरकारी संपत्ति को हजारों करोड़ रुपए का नुकसान हो गया है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में आपदा से राज्य को हुए नुकसान का डाटा साझा किया है।
देखें CM की पोस्ट :
2025 में अब तक
----
45 क्लाउडबर्स्ट
91 फ्लैश फ्लड
105 बड़े भूस्खलन
182 लोगों की मौत
40 लोग लापता
159 मौत सड़क हादसों में
845 घर पूरी तरह ध्वस्त
3254 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त
780+ सड़कें बंद
360 पेयजल योजनाएँ ठप
2274 ट्रांसफॉर्मर बंद
? ₹3056 करोड़ से अधिक का नुकसान (अभी और आँकड़े दर्ज होने बाकी)
* ये सिर्फ आंकड़े नहीं… दर्द और तबाही की तस्वीर है *
मुख्यमंत्री ने लिखा है। आइए, हिमाचल का साथ दें।
(SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →