Chandigarh Breaking : सभी स्कूलों में 3 सितंबर की छुट्टी का हुआ ऐलान
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 2 सितंबर 2025 – लगातार खराब मौसम और बारिश के चलते चंडीगढ़ प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से आदेश जारी कर कहा गया है कि चंडीगढ़ के सभी स्कूल बुधवार, 3 सितंबर 2025 को बंद रहेंगे।
अधिकारियों का कहना है कि यह फ़ैसला छात्रों और अभिभावकों की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है। वहीं मंगलवार शाम को शहर के कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई, जिससे हालात और बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है।
मौसम विभाग ने पहले ही भारी बारिश और खराब मौसम की चेतावनी जारी कर दी है। शिक्षा विभाग ने अभिभावकों और विद्यार्थियों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और प्रशासन के आधिकारिक निर्देशों का पालन करें।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →