Himachal: Kullu News: प्रशासन ने एहतियातन खाली करवाए 8 भवन, ठहरने और खाने का किया प्रबंध
आनी के नया बस अड्डा में भवन गिरने के पश्चात प्रशासन ने की कार्रवाई
बाबूशाही ब्यूरो
आनी, 2 सितंबर 2025 : आनी उपमंडल प्रशासन ने नया बस अड्डा में भूस्खलन के पश्चात 8 भवनों को एहतियातन खाली करवाया है। मंगलवार सुबह भूस्खलन के कारण और इसकी चपेट में आए एक निर्माणाधीन भवन के पश्चात प्रशासन ने उक्त कार्रवाई की।
एसडीएम लक्षमण कनेट सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके का दौरा करने के पश्चात यह फैसला लिया।
उक्त भवनों में रहने वाले लोगों को पंचायत समिति के पास बने लोक भवन और पंचायत समिति गेस्ट हाऊस में शिफ्ट किया गया है। इन लोगों के ठहरने और खाने की प्रशासन की ओर से उचित व्यवस्था की गई है। भूस्खलन वाले क्षेत्र का दौरा करने के पश्चात प्रशासन ने पाया कि अन्य भवन भी भूस्खलन की चपेट में आ सकते। इसके चलते एसडीएम आनी लक्षमण कनेट ने लोगों की सुरक्षा के मध्यनजर भवनों को खाली करने के निर्देश दिए।
एसडीएम लक्षमण कनेट ने कहा कि आज सुबह क्षतिग्रस्त हुआ भवन वर्ष 2023 से खाली था। इसके चलते कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। खाली किए गए 8 भवनों में से तीन भवन पहले ही खाली करवा दिए गए थे। अन्य 5 भवनों से लोगों की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें शिफ्ट किया गया है।
उन्होंने कहा कि भूस्खलन वाले क्षेत्र के पास नया बस स्टेंड में पुलिस के दो जवानों को निगरानी के लिए तैनात किया गया है, ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके।
उन्होंने कहा कि आनी उपमंडल में विभिन्न विभाग भारी बारिश के बावजूद सड़क, बिजली और पेयजल सुविधा को बहाल करने में जुटे हुए हैं। कुछेक क्षेत्रों में समस्या अधिक होने के कारण उक्त सुविधाएं सुचारू करने में थोड़ा समय लग सकता है लेकिन प्रशासन युद्ध स्तर पर विभिन्न सेवाओं को बहाल करने में प्रयासरत है। उन्होंने आम लोगों से सहयोग की अपील करते हुए एहतियात बरतने की सलाह भी दी है।
भूस्खलन वाले क्षेत्र का दौरा करने के दौरान तहसीलदार आनी रत्नेश्वर शर्मा, बीडीओ विद्या चौहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →