Himachal Breaking: कुल्लू के इनर अखाड़ा बाजार में देर रात भूस्खलन; दो मजदूर दबे, एक को खिड़की से निकाला, रेस्क्यू जारी
बाबूशाही ब्यूरो
कुल्लू, 03 सितंबर 2025 : शहर के इनर अखाड़ा बाजार क्षेत्र में मंगलवार देर रात करीब 11:45 बजे भूस्खलन की घटना हुई, जिसमें एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया और दो लोग मलबे में दब गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, एनडीआरएफ और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
डीसी और एसपी कुल्लू भी घटनास्थल पर मौजूद रहे और राहत कार्यों की निगरानी की। अधिकारियों ने बताया कि मकान के एक कमरे में एनडीआरएफ का जवान रह रहा था, जबकि दूसरे कमरे में दो कश्मीरी मजदूर ठहरे हुए थे। हादसे के दौरान एक मजदूर को खिड़की से बाहर निकाला गया, जबकि दूसरा मजदूर मलबे में दब गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, भूस्खलन अचानक हुआ और देखते ही देखते मकान मलबे में दब गया। मौके पर मौजूद रेस्क्यू दल ने रातभर ऑपरेशन चलाकर दबे लोगों को निकालने का प्रयास किया।
प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्र को सील कर दिया है और लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है। डीसी रविश एस तोरुल ने कहा कि आपदा बलों द्वारा रात भर बचाव और राहत कार्य चलाए गए। उन्होंने बारिश के इस मौसम में लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →