22 सितंबर से बदल जाएगा आपकी रसोई का बजट! जानें क्या हुआ सस्ता, क्या महंगा और किस पर 0% GST, पूरी Report
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 3 सितंबर 2025 : आगामी त्योहारी सीजन से ठीक पहले, जीएसटी काउंसिल (GST Council) ने आम आदमी की रसोई को महंगाई से बड़ी राहत दी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई 56वीं बैठक में दूध, पनीर, रोटी और मिठाई समेत 391 जरूरी वस्तुओं पर या तो टैक्स पूरी तरह खत्म कर दिया गया है या दरों में भारी कटौती की गई है। यह ऐतिहासिक फैसला 22 सितंबर 2025 से लागू होगा, जिससे आपकी दिवाली और भी मीठी हो जाएगी।
रसोई का बजट होगा कम: इन चीजों पर अब कोई टैक्स नहीं (0% GST)
जीएसटी काउंसिल ने रोजमर्रा की कई आवश्यक वस्तुओं को टैक्स के दायरे से पूरी तरह बाहर कर दिया है।
1. डेयरी उत्पाद: अब पैकेट वाले दूध (UHT), छेना और पनीर पर कोई जीएसटी नहीं लगेगा।
2. भारतीय ब्रेड: रोटी, चपाती, पराठा और पिज्जा ब्रेड को भी जीएसटी से पूरी तरह मुक्त कर दिया गया है।

18% और 12% से सीधे 5% पर आईं ये चीजें
काउंसिल ने कई लोकप्रिय खाद्य पदार्थों पर टैक्स की दर 18% या 12% से घटाकर सीधे 5% कर दी है, जिससे ये चीजें काफी सस्ती हो जाएंगी।
1. डेयरी और फैट्स: मक्खन, घी, बटर ऑयल और चीज पर अब सिर्फ 5% टैक्स लगेगा।
2. तैयार खाद्य पदार्थ: पास्ता, इंस्टैंट नूडल्स, कॉर्नफ्लेक्स, केक, बिस्किट, चॉकलेट और कॉफी जैसी चीजें अब 5% के स्लैब में आ गई हैं।
3. मिठाइयां और स्नैक्स: मिठाई, नमकीन, जैम, जेली, अचार और आइसक्रीम पर भी अब केवल 5% जीएसटी देना होगा।
4. ड्राई फ्रूट्स: बादाम, पिस्ता, खजूर, अंजीर और अन्य सूखे मेवों पर भी टैक्स 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है।
5. अन्य: चीनी, गुड़, सॉस, केचप और मीट-मछली से बने उत्पादों पर भी अब सिर्फ 5% टैक्स लगेगा।
क्यों है यह फैसला इतना बड़ा?
यह फैसला ऐसे समय में आया है जब खाद्य महंगाई एक बड़ी चिंता का विषय बनी हुई है। दूध, पनीर, घी और मिठाइयों जैसी वस्तुओं पर टैक्स घटने का सीधा असर हर घर के बजट पर पड़ेगा। सरकार का मानना है कि इस कदम से न केवल उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी, बल्कि बाजार में मांग भी बढ़ेगी, जिससे अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।
विशेषज्ञों का कहना है कि त्योहारी सीजन के दौरान इन वस्तुओं की खपत सबसे ज्यादा होती है, इसलिए यह फैसला बाजार में एक नई जान फूंक सकता है और उपभोक्ताओं के लिए दोहरी खुशी लेकर आया है।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →