Chandigarh में Rapido का सम्मान समारोह, Mayor ने 50 Best Captains को किया सम्मानित
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 14 सितंबर 2025 : भारत की अग्रणी बाइक-टैक्सी सेवा रैपिडो (Rapido) ने रविवार को अपने ड्राइवरों, जिन्हें 'कैप्टन्स' (Captains) कहा जाता है, के लिए एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया। चंडीगढ़ के होटल पर्ल में आयोजित इस 'रिवॉर्ड्स एंड रिकग्निशन प्रोग्राम' (Rewards and Recognition Program) में शहर की मेयर श्रीमती हरप्रीत कौर बबला मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं।
मेयर ने की कैप्टन्स की सराहना
इस कार्यक्रम में मेयर हरप्रीत कौर बबला ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शीर्ष 50 कैप्टन्स को सम्मानित किया। उन्होंने रैपिडो कैप्टन्स द्वारा दी जा रही सेवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा, "रैपिडो जैसे प्लेटफॉर्म (Platform) न केवल युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराते हैं, बल्कि शहर की गतिशीलता (Mobility) और विकास में भी अहम योगदान देते हैं।"
कार्यक्रम में लगभग 250-300 कैप्टन्स ने भाग लिया, जिनमें से कई ने मंच पर अपनी प्रेरणादायक कहानियाँ भी साझा कीं।

"कैप्टन्स ही हमारी असली ताकत"
इस अवसर पर रैपिडो के जोनल हेड (Zonal Head) आकाश मेहता ने कहा, "हमारे कैप्टन्स की मेहनत और लगन ही रैपिडो की असली ताकत है। यह सम्मान समारोह उसी का प्रतीक है।"
उन्होंने बताया कि 2015 में स्थापित हुई रैपिडो आज देश के 295 से ज्यादा शहरों में काम कर रही है और 50 लाख से अधिक कैप्टन्स के साथ प्रतिदिन लगभग 45 लाख यात्राओं की सुविधा प्रदान कर रही है। यह कार्यक्रम कंपनी के अपने कैप्टन्स के प्रति आभार व्यक्त करने और उनके काम को सराहने का एक प्रयास था।

Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →