Rahul Gandhi आज करेंगे पंजाब का दौरा, जानिए कहां-कहां जाएंगे और किससे मिलेंगे?
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 15 सितंबर, 2025 : लोकसभा में विपक्ष के नेता (Leader of Opposition) राहुल गांधी आज पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। इस दौरान वह अमृतसर और गुरदासपुर जिलों में बाढ़ से त्रस्त लोगों से मुलाकात कर उनके हालात जानेंगे और तबाह हुई फसलों का जायजा लेंगे।
अमृतसर और गुरदासपुर का करेंगे दौरा
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, राहुल गांधी सुबह करीब साढ़े नौ बजे अमृतसर स्थित श्री गुरु रामदास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Sri Guru Ramdas Ji International Airport) पर उतरेंगे। यहां से वह सड़क मार्ग से सीधे अजनाला और रमदास के बाढ़ प्रभावित गांवों के लिए रवाना होंगे, जहां वह स्थानीय निवासियों और किसानों से सीधे संवाद करेंगे। इसके बाद उनका काफिला गुरदासपुर जाएगा, जहां वह जमीनी हकीकत का जायजा लेंगे और प्रभावित किसानों से मुलाकात करेंगे।
बिट्टू का हमला, बोले- 'जब पंजाब डूब रहा था, तब विदेश में थे'
राहुल गांधी के दौरे को लेकर लुधियाना से पूर्व सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने सोशल मीडिया (Social Media) पर तंज कसा है। बिट्टू ने लिखा, "जब उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव हो रहे थे, तब वह छुट्टियों का आनंद ले रहे थे। जब पंजाब डूब रहा था और लोग रो रहे थे तो वह मलेशिया में ऐश कर रहे थे।" बिट्टू ने आरोप लगाया कि यह दौरा लोगों का दर्द बांटने के लिए नहीं, बल्कि सियासी मंच पर ड्रामेबाजी करने के लिए है।
पहले कर चुके हैं राहत पैकेज की मांग
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने पहले अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट के माध्यम से पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बाढ़ की स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की थी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की थी कि संकट की इस घड़ी में लोगों तक हर संभव मदद पहुँचाई जाए और प्रभावित इलाकों के लिए एक विशेष राहत पैकेज (Relief Package) जारी कर लोगों के पुनर्वास के लिए पुख्ता कदम उठाए जाएं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →