Chandigarh Club ने सरकारी जमीन पर किया था कब्जा, हुई बड़ी कार्रवाई
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 15 सितंबर, 2025 : चंडीगढ़ प्रशासन ने शहर के सबसे पुराने और वीआईपी (VIP) माने जाने वाले 'चंडीगढ़ क्लब' के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। रविवार को एक विशेष अभियान चलाकर क्लब द्वारा दशकों से कब्जा की गई लगभग 1.50 लाख वर्ग फुट सरकारी जमीन को खाली करा लिया गया। यह क्लब शहर के सेक्टर-1 में स्थित है और इसके सदस्यों में कई प्रभावशाली लोग शामिल हैं, जिस वजह से इस कार्रवाई को काफी अहम माना जा रहा है।
क्या था पूरा मामला?
1958 में स्थापित चंडीगढ़ क्लब लगभग आठ एकड़ जमीन पर बना है। समय के साथ, क्लब प्रबंधन ने अपनी सीमा से बाहर निकलकर आसपास की कीमती सरकारी जमीन पर कब्जा करना शुरू कर दिया। इस अवैध कब्जे (Encroachment) वाली जमीन पर पार्किंग, जेनरेटर, कैटरिंग का सामान और यहां तक कि बसें भी खड़ी कर दी गई थीं। कई सालों से प्रशासन इन रसूखदार सदस्यों वाले क्लब पर कार्रवाई करने से बचता रहा था।
कैसे हुई यह बड़ी कार्रवाई?
शनिवार को चंडीगढ़ के डिप्टी कमिश्नर (Deputy Commissioner) की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें इस अवैध कब्जे को हटाने का फैसला लिया गया। इसके बाद रविवार सुबह 6 बजे, भारी पुलिस बल के साथ तहसीलदार और एन्फोर्समेंट विंग (Enforcement Wing) की टीमें मौके पर पहुंचीं। यह कार्रवाई शाम 4 बजे तक चली और इस दौरान:
1. अवैध रूप से बनाई गई पार्किंग को बंद कर दिया गया।
2. सरकारी जमीन पर रखे गए चार बड़े जेनरेटर और कैटरिंग सर्विस की चार बसें हटाई गईं।
3. क्लब में आने-जाने के लिए बनाए गए अवैध रास्तों (Entry Points) को भी बंद कर दिया गया।
4. रसोई के पास बनाए गए एक अवैध ढांचे को भी तोड़ दिया गया।
अभी और भी कार्रवाई हो सकती है
अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई अभी क्लब के बाहरी हिस्से में हुए अतिक्रमण पर की गई है। क्लब के अंदर भी कई तरह के नियमों के उल्लंघन (Violations) का मामला एसडीएम (SDM) की अदालत में चल रहा है। अगर अदालत का फैसला प्रशासन के पक्ष में आता है, तो जल्द ही क्लब परिसर के अंदर भी एक और बड़ी कार्रवाई देखने को मिल सकती है।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →