Breaking : दिल्ली-NCR में 25 जगहों पर एक साथ छापेमारी! 380 पुलिसकर्मी एक्शन में, पढ़ें पूरी खबर
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 15 सितंबर, 2025 : दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने आज सुबह-सुबह गैंगस्टरों और उनके संगठित अपराध सिंडिकेट (Organised Crime Syndicate) के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। दिल्ली, हरियाणा समेत पूरे एनसीआर (NCR) में 25 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी (Raid) की गई। "ऑपरेशन कवच" के तहत की गई इस कार्रवाई का मकसद गैंगवॉर, हत्या, लूटपाट और ड्रग्स तस्करी के नेटवर्क को ध्वस्त करना है।
380 पुलिसकर्मियों की 25 टीमों ने की कार्रवाई
इस बड़े सर्च ऑपरेशन (Search Operation) के लिए दिल्ली पुलिस ने 25 विशेष टीमें बनाई थीं, जिनमें कुल 380 पुलिसकर्मी शामिल थे। इन टीमों ने आज सुबह एक साथ गैंगस्टरों और उनके गुर्गों के ठिकानों पर छापा मारा। यह ऑपरेशन अभी भी जारी है और कई जगहों पर तलाशी चल रही है।
छापेमारी में क्या-क्या मिला?
दिल्ली पुलिस को इस रेड के दौरान बड़ी सफलता मिली है। अब तक की कार्रवाई में:
1. एक बुलेटप्रूफ गाड़ी बरामद हुई है।
2. कई लग्जरी गाड़ियां (Luxury Cars) जैसे मर्सिडीज (Mercedes) और ऑडी (Audi) मिली हैं।
3. 40 लाख रुपये से ज्यादा कैश और महंगी लग्जरी घड़ियां जब्त की गई हैं।
4. इसके अलावा कुछ अवैध हथियार (Illegal Weapons) भी बरामद हुए हैं।
यह कार्रवाई दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय आपराधिक गिरोहों के लिए एक बड़ा झटका मानी जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस ऑपरेशन से मिले सुरागों के आधार पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →