Career को लेकर हैं Confused? 3 नवंबर को Una के इन 3 कॉलेजों में आ रही Crack Academy, जानें क्या होगा खास?
Babushahi Bureau
ऊना, 1 नवंबर, 2025 : हिमाचल प्रदेश के टियर-2 (Tier-2) और टियर-3 (Tier-3) क्षेत्रों के छात्रों और युवाओं को करियर (career) की सही दिशा दिखाने के उद्देश्य से, क्रैक एकेडमी (Crack Academy) एक बड़ी पहल करने जा रही है। आगामी 3 नवंबर, 2025 (सोमवार) को ऊना जिले के तीन प्रमुख कॉलेजों में विशेष 'करियर काउंसलिंग वर्कशॉप्स' (Career Counseling Workshops) का आयोजन किया जाएगा।
किन कॉलेजों में होगी वर्कशॉप?
यह वर्कशॉप्स ऊना जिले के इन तीन प्रमुख संस्थानों में आयोजित होंगी:
1. एसवीएस पीजी कॉलेज भटोली (SVS PG College Bhatoli)
2. अटल बिहारी वाजपेयी सरकारी कॉलेज (Atal Bihari Vajpayee Govt. College)
3. सरकारी कॉलेज ऊना (Government College Una)
किन छात्रों को मिलेगा फायदा?
इन वर्कशॉप्स में स्नातक (undergraduate) छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं (competitive exams) की तैयारी के लिए मार्गदर्शन दिया जाएगा।
1. सरकारी नौकरियां: छात्रों को UPSC, SSC, बैंकिंग और अन्य राज्य स्तरीय सरकारी परीक्षाओं (state-level exams) की तैयारी कैसे करें, इस पर जानकारी दी जाएगी।
2. नए विकल्प: इसके साथ ही, उन्हें टेक्नोलॉजी (Technology), मैनेजमेंट (Management) और उद्यमिता (entrepreneurship) जैसे उभरते हुए नए करियर विकल्पों (emerging career options) के बारे में भी बताया जाएगा।
"किसी का सपना अधूरा न रहे" - CEO नीरज कंसल
क्रैक एकेडमी के संस्थापक और सीईओ (Founder & CEO) नीरज कंसल ने इस पहल के बारे में बताया कि इसका मकसद छोटे शहरों के छात्रों को जागरूक करना और उन्हें गुणवत्तापूर्ण करियर गाइडेंस (quality career guidance) उपलब्ध कराना है।
1. उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि किसी भी छात्र का सपना सिर्फ दिशा या जानकारी की कमी के कारण अधूरा न रह जाए। इन वर्कशॉप्स के ज़रिए हम हिमाचल प्रदेश के युवाओं को करियर विकल्प (career options), परीक्षा रणनीतियां (exam strategies) और व्यक्तित्व विकास (personality development) से जुड़ी अहम जानकारी देंगे।"
क्या होगा वर्कशॉप में खास?
1. कार्यक्रम के दौरान, विशेषज्ञों (experts) द्वारा इंटरैक्टिव सत्र (interactive sessions), सवाल-जवाब (Q&A) और व्यक्तिगत मार्गदर्शन (personal guidance) भी दिया जाएगा।
2. मेंटर्स (Mentors) की टीम छात्रों को सरकारी और निजी क्षेत्रों (private sectors) में बदलते रोजगार के अवसरों और तैयारी के व्यावहारिक तरीकों (practical methods) से भी अवगत कराएगी।
यह पहल (initiative) क्रैक एकेडमी के उस बड़े प्रयास का हिस्सा है, जिसके तहत छोटे शहरों के विद्यार्थियों तक करियर परामर्श (career counseling) पहुंचाकर उन्हें राष्ट्रीय स्तर (national level) पर प्रतिस्पर्धा (competition) के योग्य बनाया जा रहा है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →