White House ने जारी की Trump के Heart और Stomach की MRI रिपोर्ट! जानें क्या आया?
Babushahi Bureau
वाशिंगटन डीसी, 2 दिसंबर, 2025 : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की सेहत को लेकर चल रही तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए व्हाइट हाउस (White House) ने एक महत्वपूर्ण मेडिकल अपडेट (Medical Update) जारी किया है। राष्ट्रपति के चिकित्सक डॉ. सीन बार्बाबेला (Dr. Sean Barbabella) द्वारा जारी आधिकारिक मेमो के अनुसार, ट्रंप ने अक्टूबर महीने में अपनी नियमित स्वास्थ्य जांच के दौरान हृदय और पेट का प्रिवेंटिव एमआरआई स्कैन (Preventive MRI Scan) करवाया था।
अब इस रिपोर्ट के जरिए प्रशासन ने राष्ट्रपति की स्वास्थ्य स्थिति को लेकर स्थिति स्पष्ट की है। रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप की हृदय और पेट से जुड़ी सभी इमेजिंग रिपोर्ट्स पूरी तरह सामान्य (Normal) आई हैं और उनमें किसी भी प्रकार की जटिलता या चिंता का कोई संकेत नहीं मिला है।
डॉ. बार्बाबेला ने मेमो में बताया कि यह जांच वरिष्ठ आयु वर्ग के पुरुषों के लिए एक सामान्य 'प्रिवेंटिव स्क्रीनिंग' (Preventive Screening) का हिस्सा थी। इसका उद्देश्य किसी भी संभावित स्वास्थ्य समस्या की समय रहते पहचान करना और राष्ट्रपति के दीर्घकालिक स्वास्थ्य को सुनिश्चित करना था।
ट्रंप ने लिया था 'मजाकिया' अंदाज
व्हाइट हाउस द्वारा यह रिपोर्ट जारी करने से एक दिन पहले ही, रविवार को डोनाल्ड ट्रंप ने खुद पत्रकारों को बताया था कि उनके एमआरआई के नतीजे 'परफेक्ट' आए हैं। अपने चिर-परिचित अंदाज में मजाक करते हुए उन्होंने कहा था, "मुझे याद नहीं कि एमआरआई किस हिस्से का किया गया था।"
अटकलों पर लगा विराम
इससे पहले व्हाइट हाउस इस जांच के बारे में विस्तृत जानकारी देने से बच रहा था, जिससे मीडिया में कई तरह की कयासबाजियां शुरू हो गई थीं। लेकिन रिपोर्ट जारी होने के बाद व्हाइट हाउस प्रेस सचिव कैरोलाइन लेविट (Karoline Leavitt) ने कहा कि उन्हें लगता है कि अब दिया गया विवरण पर्याप्त है। यह रिपोर्ट पुष्टि करती है कि राष्ट्रपति पूरी तरह स्वस्थ हैं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →