Rahul Gandhi ने Germany जाकर मोदी सरकार को घेरा; कहा- भारत में लोकतंत्र खतरे में
Babushahi Bureau
बर्लिन/नई दिल्ली, 23 दिसंबर: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपनी जर्मनी यात्रा के दौरान केंद्र सरकार और भारतीय चुनाव प्रणाली पर अब तक का सबसे तीखा हमला बोला है। सोमवार को बर्लिन स्थित हर्टी स्कूल (Hertie School) में छात्रों और प्रबुद्धजनों को संबोधित करते हुए राहुल ने आरोप लगाया कि भारत में लोकतंत्र पर सुनियोजित तरीके से प्रहार किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि देश की सभी स्वायत्त संस्थाओं पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कब्जा कर लिया है और वे अब अपना काम निष्पक्ष रूप से नहीं कर पा रही हैं।
'ब्राजील की महिला और 200 वोट'
अपने संबोधन में कांग्रेस सांसद ने हालिया विधानसभा चुनावों की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने एक हैरान करने वाला उदाहरण देते हुए कहा कि हरियाणा चुनाव में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई। राहुल ने दावा किया, "हरियाणा में एक ब्राजीलियन महिला के वोट डालने का मामला सामने आया। उस महिला का नाम वोटर लिस्ट में 22 बार था और उसने एक ही बूथ पर 200 बार वोट डाला।" उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि जब चुनाव आयोग (Election Commission) से इस बारे में सवाल पूछा गया, तो उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला।
'हरियाणा हम जीते थे, महाराष्ट्र में धांधली हुई'
राहुल गांधी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कांग्रेस ने तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश में जीत हासिल की, लेकिन हरियाणा में जनादेश को प्रभावित किया गया। उन्होंने कहा, "मैंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सबूत दिखाए थे कि हरियाणा चुनाव असल में हमने जीता था, और महाराष्ट्र के चुनाव भी निष्पक्ष नहीं थे।" उनके मुताबिक, भारत की चुनावी व्यवस्था में अब बुनियादी समस्याएं आ चुकी हैं।
'एजेंसियों को बनाया जा रहा हथियार'
संबोधन को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का मुद्दा उठाया। राहुल ने आरोप लगाया कि सीबीआई (CBI) और ईडी (ED) जैसी खुफिया एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्ष और सरकार से असहमत लोगों के खिलाफ हथियार की तरह किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अगर कोई बड़ा व्यापारी कांग्रेस का समर्थन करने की कोशिश करता है, तो उसे धमकियां मिलती हैं और जांच एजेंसियां उसके दरवाजे पर पहुंच जाती हैं। राहुल ने अंत में कहा कि उनकी लड़ाई सिर्फ एक राजनीतिक दल से नहीं, बल्कि उन संस्थाओं से भी है जिन पर अब भाजपा का नियंत्रण है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →