Himachal Weather Update: सर्द हवाओं की चपेट में समूचा हिमाचल, 24 घंटे तक बर्फबारी-बारिश के आसार
ठंड और घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित, हिमालय की चोटियों पर रुक रुककर बर्फबारी; कल से साफ रहेगा मौसम
धुंध ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार चार रेलें देरी से ऊना पहुंचीं एक पैंसेजर ट्रेन रद्द
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला/कुल्लू, 21 दिसंबर 2025 : हिमाचल प्रदेश में मौसम के मिजाज लगातार बदल रहे हैं। शनिवार को एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली और हिमालयी चोटियों पर रुक रुककर बर्फबारी होती रही, जिससे समूचा राज्य ठंड की चपेट में आ गया है। राज्य के अन्य क्षेत्रों में कहीं बर्फबारी, कहीं सर्द हवाएं और कहीं घने कोहरे ने जनजीवन भी प्रभावित किया है।
पहाड़ों की राजधानी शिमला में वीक एंड पर बादलों की मोटी चादर छाई रही, जबकि ऊंची हिमालयी चोटियों पर बर्फ के फाहे गिरते रहे। राज्य के प्रसिद्ध पर्यटन क्षेत्र शिमला, कुफरी और मनाली में दिन भर बादल छाए रहे, जबकि निचले और मैदानी इलाकों में धूप और कोहरे के बीच आंखमिचौली चलती रही।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, लाहुल-स्पीति और किन्नौर जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। इसके बाद 22 से 26 दिसंबर तक पूरे प्रदेश में मौसम के साफ रहने का अनुमान है। हालांकि 25 दिसंबर से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है, लेकिन इसके प्रभावी न होने के कारण प्रदेश में बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है। वहीं उत्तर भारत में घने कोहरे और धुंध का असर रेल सेवाओं को भी प्रभावित कर रहा है। ऊना पहुंचने वाली रेल सेवाएं काफी देरी से ऊना पहुंच रही हैं। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →