Punjab-Chandigarh Weather: आज से चलेंगी बर्फीली हवाएं; जानें अगले 7 दिन कैसा रहेगा मौसम?
Babushahi Bureau
चंडीगढ़/जालंधर, 23 दिसंबर: पंजाब और चंडीगढ़ (Punjab and Chandigarh) में आज यानी मंगलवार को मौसम का मिजाज काफी बदला हुआ नजर आया। देर रात से ही पूरा क्षेत्र घने कोहरे की चादर में लिपटा हुआ है। सुबह के समय दृश्यता इतनी कम रही कि वाहन चालकों को दिन में ही लाइटें जलाकर चलना पड़ा। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, पहाड़ी क्षेत्रों में हुई ताजा बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में दिख रहा है, जिसके चलते आज से तेज और ठंडी हवाएं चलने के आसार हैं, जो लोगों को दिन में भी ठिठुरने पर मजबूर कर देंगी।
अगले 7 दिन कैसा रहेगा मौसम?
चंडीगढ़ मौसम विभाग ने अगले एक हफ्ते के लिए पूर्वानुमान (Forecast) जारी किया है। अगले 7 दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है और मौसम पूरी तरह खुश्क रहेगा। बारिश न होने और हवा में नमी की कमी के कारण धुंध के साथ-साथ प्रदूषण (Pollution) का स्तर भी बढ़ने के आसार हैं।
अगले एक हफ्ते तक सुबह और रात के समय घना कोहरा छाया रहेगा, हालांकि दिन में धूप निकलने से थोड़ी राहत मिल सकती है, लेकिन सर्द हवाएं जारी रहेंगी।
लुधियाना रहा सबसे ठंडा
बीते 24 घंटों की बात करें तो सोमवार को दिन में धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली थी, लेकिन रात होते ही पारा लुढ़क गया। मौसम विभाग के आंकड़ों (Data) के अनुसार, सोमवार को लुधियाना (Ludhiana) पंजाब का सबसे ठंडा शहर रहा, जहां न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) गिरकर 7.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं, राज्य में दिन का औसत तापमान 24.1 डिग्री और न्यूनतम 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
कोहरे के कारण हुए सड़क हादसे
घनी धुंध अब जानलेवा भी साबित हो रही है। कम विजिबिलिटी के कारण सोमवार को जालंधर के पीएपी चौक (PAP Chowk) पर एक ट्रक, पंजाब रोडवेज और प्राइवेट बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में पनबस (Punbus) का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
वहीं, एक अन्य घटना में गिद्दड़बाहा-मलोट रोड पर बाबा फरीद यूनिवर्सिटी की बस सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई। गनीमत रही कि बस में सवार यूनिवर्सिटी के स्टाफ और छात्रों को गंभीर चोटें नहीं आईं। प्रशासन ने वाहन चालकों को कोहरे में धीमी गति से गाड़ी चलाने की सलाह दी है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →