India vs Australia : भारत ने 48 रनों से जीता चौथा T20, सीरीज में 2-1 की बढ़त
Babushahi Bureau
गोल्ड कोस्ट, 6 नवंबर, 2025 : भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली है। गुरुवार को गोल्ड कोस्ट (Gold Coast) के कैरारा ओवल में खेले गए चौथे T20 मुकाबले में, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से करारी शिकस्त दी।
भारत के 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, ऑस्ट्रेलियाई टीम 18.2 ओवर में सिर्फ 119 रनों पर ढेर हो गई।
3 रन देकर 3 विकेट! सुंदर ने तोड़ी कमर
168 रनों का बचाव करते हुए भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी हुई थी, लेकिन वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने अपने एक ही ओवर में 3 रन देकर 3 विकेट झटककर मैच का रुख ही पलट दिया।
1. अक्षर पटेल (Axar Patel) और शिवम दुबे (Shivam Dubey) ने भी 2-2 विकेट लेकर सुंदर का अच्छा साथ निभाया।
2. ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए, लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया।
Gill ने बनाए सबसे ज्यादा 46 रन
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 167 रन बनाए थे। भारत के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 39 गेंदों में 46 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली।
गिल ने अभिषेक शर्मा (28 रन) के साथ मिलकर 56 रनों की solide ओपनिंग साझेदारी (opening partnership) की। बीच के ओवरों में कप्तान सूर्यकुमार यादव (20 रन) और शिवम दुबे (22 रन) ने उपयोगी पारियां खेलीं।
अंत में अक्षर पटेल ने नाबाद 21 रनों की कैमियो (cameo) पारी खेलकर भारत को 167 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
Zampa और Hazlewood को 3-3 विकेट
ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा (Adam Zampa) और जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 3-3 विकेट झटके।
सीरीज में 2-1 से आगे भारत
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 5 मैचों की T20 सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है।
1. पहला मैच: बारिश के कारण रद्द हो गया था।
2. दूसरा मैच: ऑस्ट्रेलिया ने जीता था (1-0)।
3. तीसरा मैच: भारत ने जीतकर 1-1 की बराबरी की थी।
4. चौथा मैच: भारत ने जीतकर 2-1 की बढ़त बना ली है।
(इस मैच के लिए भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया था, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने चार बदलाव किए थे।)