IND vs AUS 5th T20 : हुआ Toss, जानें किसे मिली बल्लेबाजी और किसे गेंदबाजी!
Babushahi Bureau
ब्रिस्बेन, 8 नवंबर, 2025 : भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच 5 मैचों की T20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक (final) मुकाबला आज (शनिवार) को ब्रिस्बेन (Brisbane) के गाबा (Gabba) स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस पांचवें T20 मैच में, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने टॉस (toss) जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया गया है।
Tilak Varma बाहर, Rinku Singh की वापसी
सीरीज जीतने के इरादे से उतरी भारतीय टीम (Team India) ने इस अहम मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग-XI (Playing-XI) में एक बड़ा बदलाव किया है। तिलक वर्मा (Tilak Varma) को बाहर बिठाया गया है और उनकी जगह 'फिनिशर' रिंकू सिंह (Rinku Singh) को टीम में मौका दिया गया है।
भारत 2-1 से आगे
भारतीय टीम इस समय सीरीज में 2-1 से आगे है (पहला मैच बारिश में धुल गया था)। टीम इंडिया (Team India) इस दौरे का समापन एक शानदार सीरीज जीत के साथ करना चाहेगी।
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
भारत (India): अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया (Australia): मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, जोश फिलिप, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, ज़ेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम जम्पा।