HP IAS-HAS Transfer : हिमाचल में एक आईएएस समेत पांच एचएएस अधिकारियों के तबादले, यहां देखें किसे कहां मिली तैनाती
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 12 जून 2025 : हिमाचल प्रदेश सरकार ने एक आईएएस सहित पांच एचएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। नियुक्ति का इंतजार कर रहे छह नवनियुक्त एचएएस अधिकारियों को बीडीओ के पद पर नियुक्ति दी है। कार्मिक विभाग की ओर से वीरवार को इस बाबत अधिसूचना जारी की गई।
IAS अधिकारी गुरसिमर सिंह को एडीसी मंडी नियुक्त किया गया है। पहले इन्हें एसडीएम ज्वाली के लिए स्थानांतरित किया गया था। एचएएस अधिकारी और एसी टू डीसी हमीरपुर अपराजिता चंदेल को एसडीएम सलूणी जिला चंबा नियुक्त किया गया है। एडीसी मंडी रोहित राठौर को नगर निगम मंडी में आयुक्त लगाया गया है।
इनसे अन्य अतिरिक्त कार्यभार वापस ले लिए गए हैं। इनके अलावा एसडीएम गोहर लक्ष्मण सिंह को एसडीएम आनी, आरटीओ उड़नदस्ता जिला कांगडा नरेंद्र सिंह को एसडीएम ज्वाली लगाया गया है। नियुक्ति का इंतजार कर रही एचएएस अधिकारी हिमानी को बीडीओ छौहारा जिला शिमला, अनुभव तंवर को बीडीओ चंबा, कार्तिकेय डोगरा को बीडीओ ननखड़ी, करणवीर सिंह को बीडीओ कुपवी, नेहा नेगी को बीडीओ संगडाह और योगेश कुमार को बीडीओ पांगी लगाया गया है।
इनके अलावा राज्य चयन आयोग हमीरपुर के उप सचिव राजीव ठाकुर को एसी टू डीसी हमीरपुर और तहसीलदार गोहर और एसडीएम गोहर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
इनसे अन्य अतिरिक्त कार्यभार वापस ले लिए गए हैं। इनके अलावा एसडीएम गोहर लक्ष्मण सिंह को एसडीएम आनी, आरटीओ उड़नदस्ता जिला कांगडा नरेंद्र सिंह को एसडीएम ज्वाली लगाया गया है। नियुक्ति का इंतजार कर रही एचएएस अधिकारी हिमानी को बीडीओ छौहारा जिला शिमला, अनुभव तंवर को बीडीओ चंबा, कार्तिकेय डोगरा को बीडीओ ननखड़ी, करणवीर सिंह को बीडीओ कुपवी, नेहा नेगी को बीडीओ संगडाह और योगेश कुमार को बीडीओ पांगी लगाया गया है। इनके अलावा राज्य चयन आयोग हमीरपुर के उप सचिव राजीव ठाकुर को एसी टू डीसी हमीरपुर और तहसीलदार गोहर और एसडीएम गोहर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। (SBP)https://drive.google.com/file/d/1Pyo9W5DvZHCcaY5cgCLomcHU3Ugy10X6/view?usp=drivesdk
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →