अगर इनका बस चले तो राष्ट्रगान से 'पंजाब' निकाल दें!" Bhagwant Mann ने कहा- "हमें तो बहुत महंगी पड़ गई आजादी
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 15 सितंबर, 2025 : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार लगातार पंजाब के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है और अगर इनका वश चले तो ये राष्ट्रगान (National Anthem) से 'पंजाब' शब्द को ही हटाकर उसकी जगह यूपी को शामिल कर लें। उन्होंने कहा कि आजादी में सबसे बड़ा योगदान देने वाले पंजाब के साथ आज गुलामों से भी बुरा बर्ताव हो रहा है, जिसे पंजाबी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।
"दुश्मनी पंजाब से है या पाकिस्तान से?"
CM मान ने हाल ही में हुए भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच (India-Pakistan cricket match) और सिख श्रद्धालुओं को ननकाना साहिब की यात्रा से रोकने के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा। उन्होंने कहा:
1. "एक तरफ आप पाकिस्तान से क्रिकेट मैच करवाते हैं, दूसरी तरफ सिखों को उनके गुरु के घर मत्था टेकने से रोकते हैं। आपकी दुश्मनी पाकिस्तान से है या पंजाब से?"
2. "मैच का प्रोड्यूसर 'बड़े साहिब' (अमित शाह) का बेटा (जय शाह) था, इसलिए मैच की मजबूरी थी। इस मैच का फायदा तो पाकिस्तान को ही होगा।"
3. "पंजाबी कलाकारों की फिल्में रोकी जा रही हैं, लेकिन क्रिकेट मैच हो रहा है। यह केंद्र सरकार का दोहरा मापदंड (Double Standard) है।"
बाढ़ पर एक रुपया नहीं दिया, अब मांग रहे हिसाब
मुख्यमंत्री ने बाढ़ के मुद्दे पर भी केंद्र पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "पंजाब में बाढ़ ने तबाही मचाई, लेकिन केंद्र सरकार ने अभी तक एक रुपया भी नहीं दिया।" उन्होंने बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ पर तंज कसते हुए कहा, "जाखड़ साहब, अब तो मोदी साहब से सवाल पूछ लो कि पंजाब के लिए क्या किया? अब सिख श्रद्धालुओं को पाकिस्तान जाने से क्यों रोका?" मान ने कहा कि बीजेपी का 'कांग्रेस यूनिट' (Congress Unit) उनसे SDRF का हिसाब मांग रहा है, जबकि केंद्र ने खुद कोई मदद नहीं भेजी।
"आजादी हमें बहुत महंगी पड़ गई"
भावुक होते हुए सीएम मान ने कहा, "हमें यह आजादी बहुत महंगी पड़ गई है। 1947 में बंटवारा पंजाब का हुआ और आज भेदभाव भी पंजाब के साथ ही हो रहा है।" उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पंजाबियों की भावनाओं से न खेलने की अपील की और कहा कि कुछ लोग PM रिलीफ फंड के नाम पर पंजाब के नाम पर पैसा मांग रहे हैं, जिसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा, "पंजाब को किसी की मदद की जरूरत नहीं, हमारे हाथ-पैर सलामत हैं।"
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →