Breaking News : वित्त मंत्रालय के Deputy Secretary की मौत के मामले में बड़ा Update, पढ़ें..
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 15 सितंबर, 2025 : दिल्ली के धौला कुआं में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में वित्त मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी BMW कार चालक महिला को हिरासत में ले लिया है। इस बीच, पूरे मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है, जिसमें जानबूझकर घायल दंपति को पास के बड़े अस्पताल (Hospital) ले जाने के बजाय 20 किलोमीटर दूर एक छोटे से अस्पताल ले जाने की बात सामने आ रही है। इस मामले में पुलिस ने उस मददगार युवक का भी बयान दर्ज किया है, जिसने घायलों को अपनी कार में अस्पताल पहुंचाया था।
मददगार ने किया बड़ा खुलासा
घायलों को अस्पताल ले जाने वाले युवक गुलफाम ने पुलिस को बताया, "मैं धौला कुआं से गुजर रहा था, तभी मैंने दुर्घटना देखी। मैंने घायल दंपति को अपनी कार में बैठाया, तभी BMW चलाने वाली महिला भी आगे की सीट पर आकर बैठ गई।"
गुलफाम के अनुसार, उसी महिला ने उसे आजादपुर स्थित न्यूलाइफ अस्पताल (NewLife Hospital) ले जाने के लिए रास्ता बताया। गुलफाम ने कहा, "मुझे आस-पास के अस्पतालों की जानकारी नहीं थी। महिला के कहने पर ही मैं गाड़ी चलाता रहा। अस्पताल पहुंचने में करीब 20 मिनट लगे, जहां डॉक्टर पहले से ही तैयार लग रहे थे।"
पत्नी का गंभीर आरोप - 'जानबूझकर ले गए दूर'
वहीं, हादसे में गंभीर रूप से घायल नवजोत सिंह की पत्नी संदीप कौर ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, "हादसे के बाद जब हम घायल थे, तो आरोपी हमें एक गाड़ी में ले जा रहे थे। मैंने उनसे बार-बार पास के किसी अस्पताल ले जाने की गुहार लगाई, लेकिन उन्होंने मेरी एक नहीं सुनी।" संदीप कौर का आरोप है कि अगर उन्हें समय पर पास के किसी बड़े अस्पताल (जैसे एम्स या सफदरजंग) में भर्ती करा दिया जाता, तो शायद उनके पति की जान बच सकती थी।
क्या है पूरा मामला?
यह हादसा रविवार को हुआ जब 52 वर्षीय नवजोत सिंह अपनी पत्नी के साथ बाइक पर बंगला साहिब गुरुद्वारा से घर लौट रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार BMW कार, जिसे एक महिला चला रही थी, ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि नवजोत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस अब इस एंगल से भी जांच कर रही है कि क्या जान बचाने के प्रयास में जानबूझकर देरी की गई।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →