PM मोदी आज से 3 दिन के दौरे पर, पहले दिन इस राज्य को देंगे ₹18,530 करोड़ की सौगात
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 14 September 2025 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत के तीन दिवसीय महत्वपूर्ण दौरे पर हैं। इस दौरे पर वह असम, पश्चिम बंगाल और बिहार में हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे । इस यात्रा का मुख्य फोकस स्वास्थ्य, उद्योग, कृषि और बुनियादी ढांचे (Infrastructure) को मजबूत करने पर है।
आज असम में विकास की बौछार
प्रधानमंत्री अपने दौरे की शुरुआत आज असम से कर रहे हैं, जहां वह राज्य को ₹18,530 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देंगे ।
1. स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूती: वह दरांग में एक नए मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के साथ-साथ एक जीएनएम स्कूल (GNM School) और बी.एससी. नर्सिंग कॉलेज की आधारशिला रखेंगे।
2. ऊर्जा और उद्योग: वह नुमालीगढ़ रिफाइनरी में बने असम बायो-इथेनॉल संयंत्र (Bio-Ethanol Plant) का भी उद्घाटन करेंगे, जो राज्य के औद्योगिक विकास को गति देगा।
कल कोलकाता में सुरक्षा पर मंथन, फिर बिहार को सौगात
असम के बाद, प्रधानमंत्री का कार्यक्रम बेहद व्यस्त रहने वाला है।
कोलकाता में कमांडर्स कॉन्फ्रेंस: 15 सितंबर को प्रधानमंत्री कोलकाता में 16वें संयुक्त कमांडर्स कॉन्फ्रेंस (Joint Commanders' Conference) का उद्घाटन करेंगे। यह महत्वपूर्ण सम्मेलन हर दो साल में एक बार आयोजित होता है, जहां प्रधानमंत्री सशस्त्र बलों के शीर्ष कमांडरों को संबोधित करेंगे।
बिहार को मिलेंगी ये बड़ी सौगातें
कोलकाता के बाद, प्रधानमंत्री 15 सितंबर को ही बिहार पहुंचेंगे। एक महीने में यह उनका दूसरा बिहार दौरा होगा, जहां वह राज्य के लिए लगभग ₹36,000 करोड़ की परियोजनाओं का ऐलान करेंगे।
1. राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का शुभारंभ: वह मिथिला की पहचान मखाना के लिए एक राष्ट्रीय मखाना बोर्ड (National Makhana Board) का शुभारंभ करेंगे। यह बोर्ड मखाना उत्पादन, नई तकनीक, प्रोसेसिंग और निर्यात को बढ़ावा देगा।
2. पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन: वह पूर्णिया में हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे, जिससे इस क्षेत्र में हवाई यात्रा की सुविधा बढ़ेगी।
3. सबसे बड़ा निजी निवेश: वह भागलपुर के पीरपैंती में एक थर्मल पावर प्रोजेक्ट (Thermal Power Project) की आधारशिला रखेंगे, जो बिहार में ₹25,000 करोड़ का अब तक का सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का निवेश है।
4. कोसी-मेची नदी जोड़ो परियोजना: वह ₹2680 करोड़ की लागत वाली कोसी-मेची अंतर-राज्यीय नदी संपर्क परियोजना के पहले चरण की भी आधारशिला रखेंगे।
5. रेल और आवास: इसके अलावा, प्रधानमंत्री कई नई रेल परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और कई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। वह प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत हजारों लाभार्थियों के लिए गृह प्रवेश समारोह में भी हिस्सा लेंगे।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →