बड़ी ख़बर : इस पूर्व भारतीय Cricketer को ED ने किया तलब, जानें क्या है पूरा मामला?
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 4 सितंबर 2025 : अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी (Online Betting) और मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के खिलाफ अपनी जांच का दायरा बढ़ाते हुए, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को समन भेजा है। अधिकारियों के अनुसार, धवन को आज, गुरुवार को, एजेंसी के सामने पेश होकर अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है। यह मामला '1xBet' नामक एक अवैध बेटिंग प्लेटफॉर्म से जुड़ा है, जिसके प्रचार में कई बड़े नाम शामिल बताए जा रहे हैं।
क्या हैं शिखर धवन पर आरोप?
ईडी की जांच में शिखर धवन का नाम इसलिए सामने आया क्योंकि उन्होंने कथित तौर पर सोशल मीडिया पर इस सट्टेबाजी ऐप का प्रचार किया था। ईडी अब यह समझना चाहती है कि, इस प्रमोशन में उनकी भूमिका क्या थी?
क्या उनका संबंध सिर्फ विज्ञापन तक ही सीमित था या ऐप के साथ उनके कोई और वित्तीय लेन-देन भी हैं? और इसके साथ ही ये पता किया जाएगा उन्हें इस प्रमोशन के लिए क्या और कैसे भुगतान किया गया?
एजेंसी धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत धवन का बयान दर्ज करेगी ताकि मामले की तह तक पहुंचा जा सके।

जांच के दायरे में कई बड़े सितारे
शिखर धवन इस मामले में फंसने वाले कोई पहले सेलिब्रिटी नहीं हैं। उनसे पहले ईडी इसी मामले में कई अन्य हाई-प्रोफाइल हस्तियों से पूछताछ कर चुकी है:
1. क्रिकेटर्स: सुरेश रैना, युवराज सिंह और हरभजन सिंह से भी इस मामले में पूछताछ हो चुकी है।
2. बॉलीवुड सितारे: अभिनेत्री उर्वशी रौतेला से भी एजेंसी ने सवाल-जवाब किए हैं। वहीं, तेलंगाना पुलिस ने राणा दग्गुबाती और प्रकाश राज सहित 25 लोकप्रिय अभिनेताओं के खिलाफ भी मामले दर्ज किए हैं।
क्या है 1xBet का मामला?
जांच एजेंसियों का मानना है कि 1xBet जैसे प्लेटफॉर्म अवैध सट्टेबाजी और मनी लॉन्ड्रिंग की गतिविधियों में शामिल हैं।
1. कैसे करते हैं काम: ये प्लेटफॉर्म खुद को 'स्किल-बेस्ड गेमिंग' के रूप में प्रचारित करते हैं, लेकिन वास्तव में ये अवैध सट्टेबाजी कराते हैं। विज्ञापनों में अक्सर ऐसे QR कोड होते हैं जो यूजर्स को सीधे बेटिंग वेबसाइटों पर ले जाते हैं।
2. बड़े पैमाने पर ठगी: इन ऐप्स के जरिए निवेशकों और आम लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी का आरोप है। कई मामलों में यह पैसा हवाला के जरिए विदेशों में भेजा गया है।
3. राजस्व का नुकसान: इन अवैध गतिविधियों से सरकार को बड़े पैमाने पर टैक्स राजस्व का भी नुकसान होता है।
इस मामले में ईडी की कार्रवाई को ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी पर सरकार के सख्त रुख के अनुरूप देखा जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर बड़े खिलाड़ियों और सेलिब्रिटीज की जिम्मेदारी तय होती है, तो इससे अवैध सट्टेबाजी उद्योग पर अंकुश लगाने में बड़ी मदद मिलेगी।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →