पंजाब पुलिस ने तोड़ी 'टेरर-चेन'! UK-मलेशिया-पाकिस्तान कनेक्शन आया सामने
Babushahi Bureau
चंडीगढ़/अमृतसर, 4 सितंबर 2025 : पंजाब पुलिस ने एक बड़ी खुफिया-आधारित कार्रवाई (Intelligence-Led Operation) करते हुए पाकिस्तान से चल रहे एक बड़े सीमा-पार संगठित हथियार, नशीले पदार्थ और हवाला नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है।
अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने इस रैकेट से जुड़े तीन प्रमुख सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से भारी मात्रा में हेरोइन, आधुनिक हथियार और ड्रग मनी बरामद की है। यह गिरोह ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी कर पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय था।
क्या-क्या हुआ बरामद?
डीजीपी (DGP) पंजाब, गौरव यादव के अनुसार, इस ऑपरेशन में पुलिस ने बरामद किया है:
1. हेरोइन (Heroin): 2.02 किलोग्राम
2. पिस्टल (Pistols): कुल 4, जिनमें एक आधुनिक ग्लॉक 9mm (Glock 9mm) और तीन .30 बोर के पिस्टल शामिल हैं।
3. ड्रग मनी (Drug Money): 3.5 लाख रुपये नकद, जिसे हवाला (Hawala) चैनलों के जरिए पाकिस्तान भेजा जाना था।
4. एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।
कौन हैं गिरफ्तार आरोपी?
गिरफ्तार किए गए तीनों तस्करों की पहचान हो गई है:
1. हरप्रीत सिंह (23): गांव कोट मेहता, अमृतसर का निवासी।
2. गुरपाल सिंह (21): गांव सुरसिंह, तरनतारन का निवासी।
3. रणजोध सिंह (33): गांव वायरिंग, तरनतारन का निवासी।
मलेशिया से जुड़े तार, ड्रोन से होती थी तस्करी
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि इस गिरोह का तरीका बेहद शातिराना था।शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी हरप्रीत सिंह और गुरपाल सिंह पहले मलेशिया गए थे। वहीं, वे पाकिस्तान स्थित एक तस्कर के संपर्क में आए। दिलचस्प बात यह है कि वे मलेशिया में एक-दूसरे को नहीं जानते थे, लेकिन एक ही पाकिस्तानी हैंडलर के लिए काम कर रहे थे।
अपने पाकिस्तानी हैंडलर के निर्देश पर, ये दोनों पंजाब में ड्रोन के जरिए गिराई गई नशीले पदार्थों और हथियारों की खेप उठाते थे।
पुलिस ने ऐसे किया पूरे ऑपरेशन को अंजाम
पुलिस कमिश्नर (CP) अमृतसर, गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने ऑपरेशन का विवरण साझा करते हुए बताया कि सबसे पहले हरप्रीत और गुरपाल को 220 ग्राम हेरोइन और एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
उनकी निशानदेही पर पुलिस ने 1.8 किलोग्राम और हेरोइन तथा दो .30 बोर के पिस्टल बरामद किए। जांच को आगे बढ़ाते हुए, गुरपाल सिंह के खुलासे पर रणजोध सिंह को भी नामजद किया गया। उसे दो और पिस्तौल (जिसमें एक ग्लॉक पिस्टल भी शामिल है) और 3.5 लाख रुपये की ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में थाना गेट हकीमां, अमृतसर में एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला (FIR No. 235) दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए आगे की जांच कर रही है और इस मामले में और भी गिरफ्तारियां होने की संभावना है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →