बड़ी खबर : सतलुज के ससराली बांध में लगी सेंध
Babushahi Bureau
लुधियाना, 5 सितंबर 2025 : लुधियाना जिले में बाढ़ का खतरा और भी गंभीर हो गया है। गांव ससराली के पास सतलुज दरिया का बांध (Embankment) कमजोर हो गया है। जिसके चलते 15 गाँव इसकी चपेट मे आ सकते है।
प्रशासन ने पहले ही जारी किया था 'हाई अलर्ट'
यह घटना अप्रत्याशित नहीं है। जिला प्रशासन ने आज सुबह ही बांध पर बढ़ते दबाव को देखते हुए एक तत्काल एडवाइजरी (Advisory) जारी की थी और 15 गांवों के लिए हाई अलर्ट घोषित कर दिया था। प्रशासन ने बांध के टूटने की आशंका जताते हुए निवासियों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा था।
जिन गांवों पर सबसे ज्यादा असर हुआ है, वे हैं: ससराली, बूंट, रावत, हवास, सीड़ा, बूथगढ़, मांगली टांडा, ढेरी, ख्वाजके, खासी खुर्द, मांगली कादर, मत्तेवाड़ा, मांगट, और मेहरबान।
बचाव कार्य और महत्वपूर्ण सूचना
प्रशासन ने पहले से ही बचाव केंद्र स्थापित कर दिए थे और लोगों से वहां जाने की अपील की थी। यदि आप या आपका कोई परिचित इन इलाकों में फंसा है, तो तुरंत इन बचाव केंद्रों की ओर रुख करें:
1. बचाव केंद्र (Rescue Centres):
1.1 राहों रोड गौंसगढ़ सत्संग घर
1.2 चंडीगढ़ रोड मुंडियां सत्संग घर
1.3 टिब्बा रोड सत्संग घर
1.4 कैलाश नगर सत्संग घर
1.5 गांव ससराली के पास राधा स्वामी सेंटर
1.6 खासी कलां मंडी और स्कूल
1.7 भूखड़ी स्कूल
1.8 मत्तेवाड़ा स्कूल और मंडी
इमरजेंसी संपर्क:
1. फ्लड कंट्रोल रूम (Flood Control Room): 0161-2433100
2. पुलिस हेल्पलाइन (Police Helpline): 112
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →