दुखद खबर: मोहिंदर सिंह केपी के बेटे रिची केपी की सड़क हादसे में मौत
Babushahi Bureau
जालंधर, 14 सितंबर 2025 : पंजाब के जालंधर से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। दो बार सांसद (MP) रह चुके वरिष्ठ राजनेता मोहिंदर सिंह केपी के 36 वर्षीय बेटे रिची केपी की एक भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई है । यह हादसा शनिवार देर रात जालंधर के मॉडल टाउन इलाके में हुआ।
कैसे हुआ यह दर्दनाक हादसा?
जानकारी के अनुसार, यह हादसा शनिवार देर रात करीब 1 बजे माता रानी चौक के पास हुआ। रिची केपी अपनी फॉर्च्यूनर (Fortuner) कार में थे, जब एक तेज रफ्तार क्रेटा (Creta) कार ने उनकी गाड़ी समेत तीन वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी ।
टक्कर इतनी भीषण थी कि रिची गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल (Private Hospital) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।
परिवार में शोक की लहर
रिची केपी अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे और उनकी दो बहनें हैं । वह 36 साल के थे । इस दुखद खबर के बाद केपी परिवार और पूरे राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर दौड़ गई है। हादसे के बाद से ही उनके घर पर शोक व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और टक्कर मारने वाली क्रेटा कार के फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है ।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →