चंडीगढ़ में हेरोइन सप्लाई करने जा रहीं दो सहेलियां गिरफ्तार, पूछताछ में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Babushahi Bureau
समराला, 14 सितंबर 2025 : समराला पुलिस ने नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवतियों को 60 ग्राम हेरोइन (Heroin) के साथ गिरफ्तार किया है । ये दोनों सहेलियां हैं और फिरोजपुर से चंडीगढ़ में हेरोइन की सप्लाई करने जा रही थीं। पुलिस के अनुसार, ये युवतियां अपने महंगे शौकों और नशे की लत को पूरा करने के लिए इस गोरखधंधे में शामिल हुई थीं ।
पुलिस को देखकर भागने लगीं, फिर ऐसे आईं पकड़ में
समराला के एसएचओ (SHO) पवित्र सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने हेडों चौकी के पास नाकाबंदी (Naka) की हुई थी और वाहनों की जांच कर रही थी।
1. पुलिस को हुआ शक: इसी दौरान, लुधियाना की ओर से आ रही एक बस से दो युवतियां उतरीं। पुलिस को देखते ही वे घबरा गईं और तेजी से भागने की कोशिश करने लगीं।
2. तलाशी में मिली हेरोइन: उनके इस व्यवहार से पुलिस को शक हुआ और महिला पुलिसकर्मियों की मदद से उन्हें रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उनके पास से 60 ग्राम हेरोइन बरामद हुई ।
कौन हैं ये दोनों युवतियां?
पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान कर ली है।
1. इकबाल कौर (20): वह मूल रूप से बठिंडा के हाकम सिंह वाला की रहने वाली है और फिलहाल मोहाली के बलौंगी में रह रही थी।
2. अमरप्रीत कौर: वह बरनाला की रहने वाली है और फिलहाल मोहाली के लांडरां में रहती थी ।
तलाक के बाद बनीं ड्रग पेडलर
एसएचओ ने बताया कि ये दोनों दोस्त हैं और शादी के बाद दोनों का तलाक हो चुका है । जांच में पता चला है कि तलाक के बाद वे अपनी जरूरतों और महंगे शौकों को पूरा करने के लिए ड्रग्स की तस्करी करने लगीं। वे फिरोजपुर के सीमावर्ती इलाकों से हेरोइन लाकर चंडीगढ़ और मोहाली के कॉलेजों के आसपास युवाओं को सप्लाई करती थीं ।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें दो दिन का पुलिस रिमांड (Police Remand) मिला है। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाने के लिए आगे की जांच कर रही है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →