PM मोदी के बाद अब कल Rahul Gandhi करेंगे पंजाब का दौरा, जानें पूरा Schedule
Babushahi Bureau
चंडीगढ़/नई दिल्ली, 14 September 2025 : पंजाब में आई भीषण बाढ़ से मची तबाही का जायजा लेने और प्रभावित लोगों का हाल जानने के लिए कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी कल यानी सोमवार को पंजाब पहुंच रहे हैं । उनका यह दौरा राजनीतिक दृष्टिकोण से भी काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पंजाब का दौरा कर राहत पैकेज की घोषणा की थी ।
क्या है राहुल गांधी का पूरा कार्यक्रम?
जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी का पंजाब दौरा इस प्रकार रहेगा:
1. सुबह 9:30 बजे अमृतसर आगमन: राहुल गांधी अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरेंगे और वहां से सीधे रामदास क्षेत्र के लिए रवाना होंगे।
2. पीड़ित परिवारों से मुलाकात: रामदास में वह बाढ़ पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनेंगे और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाएंगे।
3. गुरुद्वारा बाबा बुड्डा साहिब में नतमस्तक: इसके बाद वह गुरुद्वारा बाबा बुड्डा साहिब जी में मत्था टेकेंगे और सेवा कर रही संगत से भी बातचीत करेंगे।
4. गुरदासपुर का दौरा: अमृतसर के बाद राहुल गांधी गुरदासपुर जाएंगे, जहां वे बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा करेंगे और स्थानीय लोगों से सीधे संवाद करेंगे।
5. शाम को दिल्ली वापसी: दौरे के बाद राहुल गांधी शाम तक दिल्ली लौट जाएंगे।
बाढ़ पर पहले भी जता चुके हैं चिंता
यह पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी ने पंजाब की बाढ़ पर चिंता जताई है। कुछ दिन पहले ही उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक पोस्ट के जरिए पंजाब, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बाढ़ से हुई मौतों पर दुख व्यक्त किया था ।
उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की थी कि प्रभावित इलाकों में बचाव अभियान तेज किया जाए और जरूरतमंदों को समय पर मदद पहुंचाई जाए। साथ ही, उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी राहत और बचाव कार्यों में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की थी ।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →