Earthquake News : उत्तर-पूर्व में आया शक्तिशाली भूकंप! 6 देशों तक हिली धरती
Babushahi Bureau
सिलीगुड़ी/गुवाहाटी, 14 सितंबर: असम में रविवार शाम 4:41 बजे भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.9 मापी गई. इस भूकंप का केंद्र (Epicenter) असम के धेकियाजुली से 16 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है । भूकंप के झटकों का असर इतना तेज था कि यह भारत के अलावा 5 अन्य देशों में भी महसूस किया गया।
इन देशों तक महसूस हुए झटके
इस भूकंप का असर काफी व्यापक रहा। भारत के अलावा इसके झटके नेपाल, बांग्लादेश, भूटान, म्यांमार और चीन तक महसूस किए गए । पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी और उत्तरी बंगाल के कई इलाकों में भी लोगों ने तेज झटके महसूस किए, जिसके बाद वे दहशत में अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए ।
लोगों में दहशत का माहौल
अचानक आए इन तेज झटकों से लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया। कई जगहों पर लोग घबराकर खुली जगहों की ओर भागते हुए देखे गए। हालांकि, अभी तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →