Breaking : Urvashi Rautela और Mimi Chakraborty से ED करेगी पूछताछ! जानें क्यों?
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 14 सितंबर: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अवैध बेटिंग ऐप 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और एक्ट्रेस व पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती को समन जारी किया है, जिससे इन अभिनेत्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बता दे कि यह मामला सट्टेबाजी ऐप के अवैध प्रचार से जुड़ा है, जिसकी जांच पिछले साल से चल रही है।
कब होना है पेश?
ईडी ने दोनों अभिनेत्रियों को पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित अपने मुख्यालय में तलब किया है:
1. मिमी चक्रवर्ती को 15 सितंबर को पेश होने के लिए कहा गया है।
2. उर्वशी रौतेला को 16 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
यह पहली बार नहीं है जब उर्वशी रौतेला को इस मामले में बुलाया गया है। उनसे पहले भी इस सट्टेबाजी ऐप का प्रचार करने के आरोप में पूछताछ हो चुकी है।
क्यों हो रही है यह जांच?
यह जांच अवैध बेटिंग ऐप 1xBet से जुड़ी है, जिस पर गैरकानूनी तरीके से भारत में कारोबार करने और मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) का आरोप है। कुछ महीने पहले यह बात सामने आई थी कि इस बेटिंग ऐप ने अपने प्रचार पर 50 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए थे। ईडी अब इन अभिनेत्रियों से उनकी भूमिका और ऐप से मिले भुगतान के बारे में जानना चाहती है।
कई और बड़े सितारे भी जांच के घेरे में
इस मामले में सिर्फ उर्वशी और मिमी ही नहीं, बल्कि फिल्म और क्रिकेट जगत के कई और बड़े नाम भी ईडी की जांच के दायरे में हैं। इनमें विजय देवरकोंडा, प्रकाश राज, राणा दग्गुबाती, शिखर धवन, सुरेश रैना, युवराज सिंह और हरभजन सिंह जैसे सितारे शामिल हैं, जिन्हें पहले भी समन जारी हो चुके हैं।
उर्वशी रौतेला के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह इस साल सनी देओल की फिल्म 'जाट' और नंदमुरी बालाकृष्ण के साथ 'डाकू महाराज' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। अब देखना यह होगा कि ईडी की इस पूछताछ के बाद क्या नए खुलासे होते हैं।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →