Big Breaking: वित्त मंत्रालय के Deputy Secretary नवजोत सिंह की सड़क हादसे में मौत
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 15 सितंबर, 2025 : देश की राजधानी दिल्ली में रिंग रोड पर एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू (BMW) कार ने बाइक सवार दंपति को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी की मौत हो गई और उनकी पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। यह दर्दनाक हादसा रविवार को दिल्ली छावनी मेट्रो स्टेशन के पास हुआ। मृतक की पहचान 52 वर्षीय नवजोत सिंह के रूप में हुई है, जो वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में उप सचिव (Deputy Secretary) के पद पर तैनात थे।
गुरुद्वारे से लौटते वक्त हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, नवजोत सिंह अपनी पत्नी के साथ बाइक पर बंगला साहिब गुरुद्वारे से दर्शन कर पश्चिमी दिल्ली स्थित अपने घर हरि नगर लौट रहे थे। जब वे धौला कुआं के पास मेट्रो पिलर नंबर 57 के पास पहुंचे, तो पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार BMW कार ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक डिवाइडर से जा टकराई और दंपति गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े।
कौन थे नवजोत सिंह?
नवजोत सिंह केंद्रीय सचिवालय सेवा (CSS) कैडर के एक वरिष्ठ अधिकारी थे और नॉर्थ ब्लॉक स्थित वित्त मंत्रालय में अपनी सेवाएं दे रहे थे। उन्होंने हाल ही में आईआईएम (IIM) लखनऊ से एक ट्रेनिंग कोर्स पूरा किया था और जल्द ही ऑफिस ज्वाइन करने वाले थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी के अलावा दो बच्चे हैं।
अस्पताल ले जाने में देरी पर परिवार ने उठाए सवाल
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार एक महिला चला रही थी और उसके साथ उसका पति भी मौजूद था। हादसे के बाद, आरोपी दंपति ने ही एक टैक्सी की और घायल नवजोत सिंह और उनकी पत्नी को अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, मृतक के बेटे नवनूर सिंह ने आरोप लगाया है कि उनके माता-पिता को पास के किसी बड़े अस्पताल (जैसे एम्स या सफदरजंग) ले जाने के बजाय, लगभग 17-22 किलोमीटर दूर मुखर्जी नगर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनके पिता को मृत घोषित कर दिया। परिवार का मानना है कि अगर समय पर इलाज मिलता तो शायद उनकी जान बच सकती थी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी दंपति, गगनप्रीत कौर और परीक्षित कक्कड़, गुरुग्राम के निवासी हैं और वे भी इस हादसे में घायल हुए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) और चश्मदीदों के बयानों के आधार पर जांच कर रही है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →