Sukhbir Badal ने Amit Shah से की यह बड़ी अपील, पढ़ें पूरा मामला?
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 15 सितंबर, 2025 : शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब जाने वाले सिख जत्थों (Sikh Jathas) पर रोक लगाने के केंद्र सरकार के फैसले पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने एक ट्वीट (Tweet) के माध्यम से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की अपील की है।
"खेल हो सकता है, तो यात्रा क्यों नहीं?"
सुखबीर बादल ने अपने ट्वीट में कहा, "मैं गृह मंत्री अमित शाह जी से अनुरोध करता हूं कि वे राज्य सरकारों को जारी किए गए उस आदेश की फिर से समीक्षा करें, जिसमें इस साल नवंबर में श्री ननकाना साहिब की यात्रा के लिए जत्थों के आवेदन न लेने को कहा गया है।"
उन्होंने आगे कहा कि जब भारत और पाकिस्तान के बीच खेल संबंध फिर से शुरू हो रहे हैं, तो सिख श्रद्धालुओं को गुरुपर्व के पवित्र मौके पर पाकिस्तान जाने से रोकना उनकी धार्मिक भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाने जैसा है।
करतारपुर कॉरिडोर को फिर से खोलने की मांग
इसके साथ ही, सुखबीर बादल ने श्री करतारपुर साहिब (Kartarpur Sahib) जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur Corridor) को फिर से खोलने की भी पुरजोर मांग की है। उन्होंने कहा कि सिख श्रद्धालु इस पवित्र दिन पर श्री ननकाना साहिब जाने के इच्छुक हैं और उन्हें इसकी इजाजत न देना गलत है।
यह अपील केंद्र सरकार द्वारा सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए सिख जत्थों को पाकिस्तान जाने की अनुमति देने से इनकार करने के बाद आई है। इस फैसले की कई सिख संगठनों और नेताओं ने कड़ी आलोचना की है।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →