डेरा बाबा नानक में बाढ़ पीड़ितों से मिले Rahul Gandhi, लोगों को कहा..
Babushahi Bureau
डेरा बाबा नानक (गुरदासपुर), 15 सितंबर, 2025 : पंजाब में बाढ़ प्रभावित इलाकों के अपने दौरे के तहत कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज डेरा बाबा नानक पहुंचे। यहां उन्होंने गांव गुरचक्क में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान एक अलग ही नजारा देखने को मिला, जब राहुल गांधी देसी अंदाज में मंजों (चारपाई) पर बैठकर गांव वालों के साथ बातचीत करते नजर आए।
"हमारी जमीनें बह गईं, मुआवजा भी नहीं मिला"
लगभग 30 मिनट तक चली इस मुलाकात में गांव वालों ने राहुल गांधी को अपनी परेशानियां बताईं। उन्होंने कहा, "हमारी जमीनें दरिया में बह जाती हैं, बांध (Dam) टूट जाते हैं और हमें सरकार से कोई मुआवजा (Compensation) भी नहीं मिलता।" लोगों ने बताया कि हर साल आने वाली बाढ़ उनकी जिंदगी भर की कमाई को तबाह कर देती है।
राहुल गांधी ने दिया समाधान का भरोसा
गांव वालों की समस्याएं सुनने के बाद राहुल गांधी ने उन्हें पूरा भरोसा दिलाया। उन्होंने मौके पर ही अपनी टीम की ड्यूटी लगाई और कहा, "आपकी सभी मुश्किलों की एक लिस्ट (List) बनाओ, जिसे मैं लोकसभा (Lok Sabha) में उठाऊंगा।"
राहुल गांधी ने वादा किया, "अगर इस सरकार से लड़कर आपकी मांगें पूरी हो गईं तो ठीक है, नहीं तो हमारी सरकार आने पर दरिया किनारे बसे लोगों की मुश्किलों को पहली प्राथमिकता (First Priority) के आधार पर हल किया जाएगा।"
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →