Donald Trump ने फिर लिया भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम का क्रेडिट, पढ़ें क्या कहा
Babushahi Bureau
वाशिंगटन/शर्म अल-शेख, 13 अक्टूबर, 2025 : गाजा में शांति स्थापित करने के उद्देश्य से मिस्र के शर्म अल-शेख शहर में हो रहे एक बड़े शांति शिखर सम्मेलन (Peace Summit) के लिए रवाना होते समय, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम कराने का क्रेडिट लिया है। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने दोनों परमाणु-संपन्न देशों के बीच आर्थिक दबाव (economic pressure) का इस्तेमाल करके एक बड़ी जंग को टाला था।
ट्रंप आज मिस्र में होने वाले इस सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे, जिसमें दुनिया के 20 शीर्ष नेता शामिल हो रहे हैं।
एयर फोर्स वन में क्या बोले ट्रंप?
मध्य पूर्व दौरे पर रवाना होने से पहले अपने विमान 'एयर फोर्स वन' (Air Force One) में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने खुद को 'युद्ध शांत कराने वाला' बताया।
1. 'यह 8वीं जंग है जिसे मैंने सुलझाया': ट्रंप ने दावा किया कि इजराइल-हमास का युद्धविराम आठवीं ऐसी जंग है जिसे उन्होंने सुलझाया है। उन्होंने मज़ाक में यह भी कहा कि उन्हें पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच भी संघर्ष की खबर मिली है, जिसे वह लौटकर सुलझाएंगे।
2. भारत-पाकिस्तान पर बड़ा दावा: उन्होंने एक बार फिर दोहराया, "भारत और पाकिस्तान के बारे में सोचिए। मैंने कुछ युद्ध सिर्फ टैरिफ (tariffs) के आधार पर सुलझाए। मैंने कहा कि अगर तुम लोग लड़ना चाहते हो, जबकि तुम्हारे पास परमाणु हथियार हैं, तो मैं तुम दोनों पर 100, 150, यहां तक कि 200 प्रतिशत टैरिफ लगाऊंगा। इसके बाद मामला 24 घंटे में ही सुलझ गया।"
गाजा शांति शिखर सम्मेलन: क्या है एजेंडा?
यह शिखर सम्मेलन अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी की संयुक्त अध्यक्षता में हो रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य गाजा में स्थायी शांति लाना है।
1. मुख्य उद्देश्य: इस सम्मेलन में इजराइल-हमास के बीच हाल ही में हुए युद्धविराम समझौते पर औपचारिक रूप से हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है और मध्य पूर्व में स्थायी शांति के लिए एक ढांचा तैयार किया जाएगा।
2. कौन-कौन शामिल: ट्रंप के अलावा, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस जैसे बड़े नेता शामिल होंगे। भारत का प्रतिनिधित्व विदेश राज्यमंत्री कीर्ति वर्धन सिंह करेंगे, हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इसका निमंत्रण मिला था।
इजराइल-हमास युद्ध की वर्तमान स्थिति
ट्रंप ने दावा किया है कि इजराइल और हमास के बीच युद्ध अब समाप्त हो गया है और उन्हें विश्वास है कि यह युद्धविराम कायम रहेगा।
1. बंधकों की रिहाई: समझौते के तहत, हमास द्वारा आज 20 जीवित बंधकों को रिहा किए जाने की उम्मीद है।
2. संघर्ष का संक्षिप्त विवरण: यह संघर्ष 7 अक्टूबर, 2023 को शुरू हुआ था, जब हमास ने इजराइल पर हमला कर लगभग 1200 लोगों की हत्या कर दी थी और 251 लोगों को बंधक बना लिया था। इसके जवाब में इजराइल द्वारा गाजा में किए गए सैन्य अभियान में अब तक 66,000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।