Donald Trump ਨੇ PM Modi की जमकर की तारीफ, कहा, 'सबसे शानदार दिखने....'
Babushahi Bureau
सियोल (दक्षिण कोरिया)/वाशिंगटन, 29 अक्टूबर, 2025 : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक बार फिर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की जमकर तारीफ की है, लेकिन साथ ही भारत-पाकिस्तान संघर्ष (India-Pakistan Conflict) को लेकर अपने पुराने और चौंकाने वाले दावे भी दोहराए हैं।
ट्रंप बुधवार को दक्षिण कोरिया (South Korea) में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) सम्मेलन की सीईओ वार्ता (CEO Summit) में हिस्सा लेने पहुंचे थे। यहीं अपने भाषण के दौरान उन्होंने पीएम मोदी को "शानदार दिखने वाला" और "पिता समान" (Fatherly Figure) बताया, लेकिन यह भी दावा किया कि भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) के दौरान उनके दखल के बाद ही भारत ने अपना रवैया नरम किया था।
"PM मोदी जबरदस्त हैं, मजबूत नेता हैं"
ट्रंप ने अपने भाषण में पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा:
1. शानदार व्यक्तित्व: "प्रधानमंत्री मोदी सबसे शानदार दिखने वाले व्यक्ति (most fantastic looking person) हैं।"
2. पिता समान: "वे पिता की तरह (fatherly figure) हैं।"
3. मजबूत नेता: ट्रंप ने आगे कहा, "पीएम मोदी जबरदस्त (terrific) हैं। वे काफी मजबूत नेता (strong leader) हैं।"
'ऑपरेशन सिंदूर' पर ट्रंप का चौंकाने वाला दावा
पीएम मोदी की तारीफ के बीच ही ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के बीच हुए हालिया संघर्ष का जिक्र किया और दावा किया कि उन्होंने इसमें अहम भूमिका निभाई थी।
1. "हम लड़ते रहेंगे": ट्रंप ने दावा किया कि संघर्ष के दौरान एक मौके पर पीएम मोदी ने उनसे कहा था कि "हम लड़ते रहेंगे (we will keep fighting)।"
2. "2 दिन बाद बदला रुख": ट्रंप ने आगे दावा किया, "दो दिन बाद, भारत ने अमेरिका को फोन किया और अपने रवैये में नरमी दिखाई। यह एक बेहतरीन बात थी।" (यह दावा ट्रंप पहले जापान में भी कर चुके हैं)
3. "7 खूबसूरत विमान गिराए": ट्रंप ने एक बार फिर (बिना किसी सबूत के) दावा किया कि उस झड़प में "सात नए खूबसूरत विमान (seven beautiful new planes)" गिराए गए थे और उन्होंने व्यापार (trade) के जरिए दोनों देशों के बीच तनाव खत्म कराया था।
भारत से Trade Deal जल्द होने के संकेत
ट्रंप ने अपने भाषण में भारत के साथ चल रही व्यापार वार्ता (trade negotiations) का भी जिक्र किया और जल्द समझौता पूरा होने के संकेत दिए।
1. मोदी का सम्मान: उन्होंने कहा, "अगर आप भारत-पाकिस्तान को देखें... मैं भारत के साथ व्यापार समझौता (trade deal) करने वाला हूं और मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बेहद सम्मान करता हूं।"
2. आयात शुल्क पर पुराना राग: हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका फर्स्ट (America First) की नीति दोहराते हुए आयात शुल्क (import tariffs) को अमेरिका की ताकत बताया।
ट्रंप के इन बयानों ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत-पाकिस्तान संबंधों और अमेरिकी मध्यस्थता को लेकर चर्चा छेड़ दी है, खासकर उनके दावों की सत्यता को लेकर।