Share Market में Black Thursday, Sensex 800 अंक टूटा, जानें सुबह-सुबह ऐसा क्या हुआ
Babushahi Bureau
मुंबई/नई दिल्ली, 31 July 2025 : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा का असर गुरुवार सुबह भारतीय शेयर बाजार पर कहर बनकर टूटा। व्यापारिक तनाव की आशंका से बाजार में ऐसी सुनामी आई कि कारोबार शुरू होते ही सेंसेक्स लगभग 800 अंक क्रैश हो गया और निफ्टी भी 24,650 के अहम स्तर से नीचे फिसल गया। इस भारी बिकवाली के चलते निवेशकों को कुछ ही मिनटों में लाखों करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।
खुलते ही बाजार धड़ाम, 10 मिनट में 3 लाख करोड़ स्वाहा
गुरुवार को बाजार की शुरुआत ही बड़ी गिरावट के साथ हुई।
1. BSE सेंसेक्स: पिछले बंद 81,481.86 के मुकाबले करीब 786 अंक नीचे 80,695.50 के स्तर पर खुला और कुछ ही देर में 800 अंकों से ज्यादा टूट गया।
2. NSE निफ्टी 50: पिछले बंद 24,855.05 के मुकाबले करीब 213 अंक नीचे 24,642.25 के स्तर पर खुला।
इस गिरावट का सबसे बड़ा झटका निवेशकों को लगा। कारोबार शुरू होने के महज 10 मिनट के भीतर ही BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप ₹452 लाख करोड़ से घटकर ₹449 लाख करोड़ पर आ गया, यानी निवेशकों की करीब ₹3 लाख करोड़ की पूंजी स्वाहा हो गई।
क्यों आई यह सुनामी? ट्रंप का टैरिफ बना कारण
बाजार में इस भूचाल का सबसे बड़ा और तात्कालिक कारण ट्रंप सरकार की वह घोषणा है जिसमें भारतीय उत्पादों पर 1 अगस्त से 25% टैरिफ लगाए जाने की बात कही गई है। इस फैसले ने दुनिया की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापारिक युद्ध (Trade War) की आशंका को जन्म दे दिया है, जिससे निवेशकों का भरोसा बुरी तरह डगमगा गया है।
विशेषज्ञों की सलाह- 'निवेशक बरतें सतर्कता'
बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप के इस फैसले का असर कुछ समय तक बाजार पर बना रह सकता है। जब तक भारत की ओर से कोई ठोस जवाब सामने नहीं आता या अमेरिका की नीति में नरमी नहीं दिखती, तब तक बाजार में अस्थिरता (volatility) बनी रह सकती है। उन्होंने निवेशकों को, खासकर उन स्टॉक्स में जो अमेरिकी बाजार पर निर्भर हैं, फिलहाल सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
MA