'Moosewala की मौत का बदला लिया'; Kabaddi खिलाड़ी के कत्ल के बाद वायरल हुई पोस्ट
Babushahi Bureau
मोहाली, 16 दिसंबर: पंजाब के मोहाली में सोमवार शाम एक कबड्डी मैच के दौरान हुई गोलीबारी से हड़कंप मच गया। सोहाना के सेक्टर-82 में चल रहे टूर्नामेंट के बीच कुछ अज्ञात हमलावरों ने कबड्डी प्रमोटर और खिलाड़ी राणा बलाचौरिया की गोलियां मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बंबीहा गैंग (Bambiha Gang) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर इसकी जिम्मेदारी ली है। गैंग का दावा है कि उन्होंने यह हत्या पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की मौत का बदला लेने के लिए की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
सेल्फी के बहाने आए और बरसा दीं गोलियां
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब मैच लाइव चल रहा था। हमलावर एक बोलेरो गाड़ी और बाइक पर सवार होकर आए थे। वे फैन बनकर राणा बलाचौरिया के पास सेल्फी लेने के बहाने पहुंचे। जैसे ही राणा रुके, हमलावरों ने अपनी बंदूकें निकालीं और उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। राणा के सिर और चेहरे पर करीब 4 से 5 गोलियां लगीं। वहां मौजूद लोगों को पहले लगा कि पटाखे चल रहे हैं, लेकिन जब राणा जमीन पर गिरे तो भगदड़ मच गई।
अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत
घायल राणा को तुरंत फोर्टिस अस्पताल (Fortis Hospital) ले जाया गया। अस्पताल ने बयान जारी कर बताया कि शाम 6:05 बजे उन्हें लाया गया था, लेकिन डॉक्टरों की जांच में उन्हें मृत घोषित (Declared Dead) कर दिया गया। दुखद बात यह है कि राणा बलाचौरिया की शादी महज 10 दिन पहले ही हुई थी। इस टूर्नामेंट में पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख (Mankirt Aulakh) भी आने वाले थे, लेकिन उनके पहुंचने से करीब आधा घंटा पहले ही यह खूनी खेल हो गया।
गैंगस्टर्स की वायरल पोस्ट: 'मूसेवाला का बदला लिया'
हत्या के कुछ देर बाद ही सोशल मीडिया पर बंबीहा गैंग के नाम से एक पोस्ट वायरल हुई, जिसमें इस कत्ल की जिम्मेदारी ली गई है। (Babushahi Network इस वायरल पोस्ट की पुष्टि नहीं करता है)।
पोस्ट में लिखी गईं मुख्य बातें:
1. जिम्मेदारी का दावा: पोस्ट में लिखा है, "आज जो मोहाली में कबड्डी कप में राणा बलाचौरिया का कत्ल हुआ है, उसकी जिम्मेदारी मैं डोनीबल, शगनप्रीत (मूसेवाला की हत्या के बाद उसका मैनेजर बताया गया था), मोहब्बत रंधावा, अमर खब्बे, प्रभदासुवाल और कौशल चौधरी लेते हैं। यह (राणा) आदमी हमारे विरोधी जग्गू और लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के साथ सांठगांठ रखता था।"
2. मूसेवाला कनेक्शन: गैंगस्टर्स ने आगे लिखा, "इसने सिद्धू मूसेवाला के कातिलों को रहने के लिए जगह दिलवाई थी और खुद उन्हें संभाला था। आज राणा को मारकर हमने अपने भाई सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लिया है। यह काम हमारे भाई मक्खन अमृतसर और डिफॉल्टर करण ने किया है।"
3. खिलाड़ियों को धमकी: पोस्ट के अंत में चेतावनी (Warning) दी गई है, "आज से सभी प्लेयरों और उनके माता-पिता को एक विनती है कि कोई भी जग्गू और हैरी की टीम में न खेले, वरना रिजल्ट ऐसे ही मिलेगा। हमें कबड्डी से कोई एलर्जी नहीं है, बस जग्गू और हैरी की कबड्डी में कोई दखलअंदाजी नहीं चाहिए। वेट एंड वॉच।"

पुलिस जांच में रंजिश का एंगल
मोहाली के एसएसपी (SSP) हरमनदीप सिंह हंस ने बताया कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। उन्होंने कहा, "हमलावर 3 से 4 थे और उन्होंने करीब 6 राउंड फायर किए। पुलिस बंबीहा गैंग के दावे और लक्की पटियाल के साथ पुरानी रंजिश के एंगल को भी वेरीफाई कर रही है। इलाके में लगे कैमरों की रिकॉर्डिंग चेक की जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।"
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →