अक्षय कुमार की सिक्योरिटी कार की ऑटो से टक्कर, दो गंभीर घायल
मुंबई, 20 जनवरी, 2026ः मुंबई के जुहू इलाके में मुक्तेश्वर रोड के पास सोमवार रात करीब 8.30 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार की सिक्योरिटी वाली गाड़ी ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। घचना मे दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए है जिन्हे इलाज के अस्पताल भर्ती करवाया गया है।
घायल ऑटो-रिक्शा ड्राइवर के भाई मोहम्मद समीर ने बताया कि रात करीब 8:30 बजे उनका भाई ऑटो चला रहा था। उसके पीछे अक्षय कुमार की इनोवा कार और एक मर्सिडीज चल रही थीं। तभी मर्सिडीज ने इनोवा को टक्कर मार दी और इनोवा आगे जाकर ऑटो से टकरा गई।
इसके बाद ऑटो पलट गया, जिससे उनके भाई और ऑटो में बैठे एक यात्री ऑटो के नीचे फंस गए। ऑटो पूरी तरह टूट गया और उनके भाई की हालत बहुत गंभीर है।
समीर ने कहा कि उनकी बस यही मांग है कि उनके भाई का सही इलाज हो और ऑटो को जो नुकसान हुआ है, उसका मुआवजा दिया जाए। उन्हें इसके अलावा कुछ और नहीं चाहिए।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →