Amritsar Airport पर थाईलैंड से आई लड़की से करोड़ों की ड्रग्स बरामद; NCB के जाल में ऐसे फंसी तस्कर
Live Punjabi TV Bureau
अमृतसर, 20 जनवरी: अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा एजेंसियों ने नशा तस्करी की एक बड़ी कोशिश को नाकाम किया है। थाईलैंड से फ्लाइट के जरिए अमृतसर पहुंची एक महिला यात्री को गिरफ्तार किया गया है। जांच के दौरान उसके कब्जे से डेढ़ किलो से ज्यादा नशीला पदार्थ (ड्रग्स) बरामद हुआ है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस खेप की कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है।
NCB और ANTF ने मिलकर बिछाया था जाल
यह सफलता नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) के साझा ऑपरेशन के कारण मिली है। सुरक्षा एजेंसियों के पास पहले से ही गुप्त सूचना थी कि विदेश से आने वाली फ्लाइट के जरिए भारी मात्रा में नशा पंजाब लाया जा सकता है। इसी इनपुट के आधार पर सोमवार देर शाम एयरपोर्ट पर सख्त निगरानी रखी गई थी।
थाईलैंड वाली फ्लाइट से उतरते ही दबोचा
जैसे ही थाईलैंड से आई उड़ान अमृतसर लैंड हुई, टीम ने शक के आधार पर उक्त महिला यात्री को रोका। तलाशी लेने पर उसके सामान में छिपाकर रखा गया डेढ़ किलो नशीला पदार्थ मिला। एजेंसियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला को हिरासत में ले लिया।
बड़े अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का हो सकता है खुलासा
फिलहाल गिरफ्तार की गई महिला से गहन पूछताछ की जा रही है। जांच एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि थाईलैंड में उसे यह खेप किसने दी थी और पंजाब या भारत में यह ड्रग्स किस तक पहुंचाई जानी थी। अधिकारियों के मुताबिक इस गिरफ्तारी से नशा तस्करों के एक बड़े अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →