BJP President Election: नितिन नबीन थोड़ी देर में दाखिल करेंगे नामांकन
नई दिल्ली, 19 जनवरी,2026ः भारतीय जनता पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। कुछ ही देर में कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में नामांकन दाखिल करेंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार, नबीन के पार्टी के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुने जाने की संभावना है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सहित पार्टी नेतृत्व इस पद के लिए उनकी उम्मीदवारी का समर्थन कर रहे है। यदि ऐसा होता है, तो वे कल औपचारिक रूप से अध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण करेंगे।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →