पंजाबी युवक की कनाडा में अचानक मौत, पिता ने 18 लाख का कर्ज लेकर भेजा था विदेश
बरनालाः बरनाला के युवक की अचानक कनाडा में मौत हो गई। बेटे के निधन की खबर सुन परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।। 24 साल के युवक राजप्रीत को माता-पिता ने 18 लाख रुपए कर्ज लेकर विदेश भेजा था। परिवार के पास अब इतने पैसे भी नहीं कि वह उसकी पार्थिव देह को गांव ला सके।
परिजनों के अनुसार, राजप्रीत सिंह कनाडा के सरी शहर में रह रहा था। वह पढ़ाई के साथ-साथ काम भी कर रहा था और परिवार से नियमित बातचीत करता था। माता-पिता बताते हैं कि कुछ दिन पहले ही बेटे से फोन पर बात हुई थी और वह बिल्कुल ठीक था। बता दें कि अब तक राजप्रीत की मौत के कारणों को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है, जिससे परिवार की बेचैनी और बढ़ गई है।
बेबस परिवार ने मुख्यमंत्री भगवंत मान, सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर और क्षेत्र के विधायक कुलवंत सिंह पंडोरी से अपील की है कि राजप्रीत सिंह की पार्थिव देह को जल्द से जल्द विदेश से पंजाब लाने के लिए सरकारी सहायता प्रदान की जाए। परिवार का कहना है कि बेटे का अंतिम संस्कार अपने गांव में करना उनकी आखिरी इच्छा है, ताकि वे उसे अंतिम विदाई दे सकें।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →