CGC लांडरां और स्टार्टअप पंजाब द्वारा ARISE पंजाब 2026 का सफल आयोजन
Babushahi Network
चंडीगढ़, 18 जनवरी 2026- एसीआईसी राइज़ एसोसिएशन, सीजीसी लांडरां ने स्टार्टअप पंजाब (डिपार्टमेंट ऑफ़ इंडस्ट्रीज़ एंड कॉमर्स, गवर्नमेंट ऑफ़ पंजाब) के सहयोग से एराइज़ पंजाब 2026 समिट का सफलतापूर्वक आयोजन किया। यह दो दिवसीय आयोजन उच्च प्रभाव वाले क्षेत्रों में मौजूद महत्वपूर्ण चुनौतियों का समाधान करने के लिए आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए समर्पित था। यह समिट इंडिया–एआई इम्पैक्ट समिट 2026 के लिए एक रीजनल आयोजन के रूप में आयोजित की गई तथा राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के उत्सव के साथ संपन्न हुई। स्टार्टअप पंजाब के अधिकारियों के दूरदर्शी मार्गदर्शन में आयोजित एराइज़ पंजाब 2026 ने नीति संवाद के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान किया, जिसका उद्देश्य पंजाब के इनोवेशन इकोसिस्टम को स्ट्रीमलाइन करना और उभरते एंटरप्रेन्योर्स के लिए फाइनेंसियल सहायता को सुव्यवस्थित करना था।
इस समिट का प्रमुख आकर्षण इनोवेशन चैलेंज रहा, जिसमें 40 टीमों ने अपने स्केलेबल बिज़नेस मॉडल प्रस्तुत किए और रीजनल स्तर की गंभीर समस्याओं के समाधान हेतु विकसित किए गए अपने प्रोडक्ट्स का प्रदर्शन किया। ये समाधान विशेष रूप से पराली जलाने की समस्या, मैन्युफैक्चरिंग एफिशिएंसी, सस्टेनेबल फार्मिंग तथा ‘पंजाब मेड’ प्रोडक्ट्स की ई-कॉमर्स में दृश्यता बढ़ाने जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित थे। समिट के इनॉगरेशन समारोह के चीफ गेस्ट श्री विजय कुमार वाकचौरे, सीईओ, वीआईटी इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड, पुणे रहे। उनके साथ गेस्ट ऑफ़ ऑनर के रूप में लेफ्टिनेंट कर्नल अमन सिंह, सेना मेडल (वीरता) तथा श्री तरुण मल्होत्रा, फाउंडर एवं सीईओ, साइबर स्प्लंक उपस्थित रहे। सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत करने के लिए डॉ. राजदीप सिंह, कैंपस डायरेक्टर, सीजीसी लांडरां, प्रो. (डॉ.) नेहा शर्मा, डीन रिसर्च (राइज़ ), डॉ. अमरेश कुमार पंजला, सीईओ, एसीआईसी राइज़ एसोसिएशन के साथ-साथ फैकल्टी मेंबर्स एवं छात्र उपस्थित हुए।
इस अवसर पर प्रेरणादायक भाषण देते हुए लेफ्टिनेंट कर्नल अमन सिंह ने डिफेंस और गवर्नेंस में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) की रणनीतिक भूमिका पर बल दिया। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि सीजीसी लांडरां जैसे संस्थान युवा प्रतिभाओं को एआई-प्रेरित भविष्य में इनोवेशन करने, निर्माण करने और नेतृत्व करने के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इन टॉपिक्स पर फिर आगे हाई लेवल पैनल चर्चा की गई, जिसका शीर्षक था - ‘एआई इनक्लूसिविटी फॉर नेशन बिल्डिंग - ट्रांजीशन टुवर्ड्स विकसित भारत @2047, (राष्ट्र निर्माण के लिए एआई समावेशन - विकसित भारत @2047 की ओर संक्रमण) . इस समिट में एक्सपर्ट्स ने नीति विकास, साइबर सुरक्षा, शिक्षा, मैनेजमेंट और हॉस्पिटैलिटी क्षेत्रों पर विचार-विमर्श किया।
समिट का दूसरा दिन नेशनल स्टार्टअप दिवस तथा भारत सरकार की स्टार्टअप इंडिया पहल की 10वीं वर्षगांठ के रूप में मनाया गया। इस सत्र की मुख्य अतिथि डॉ. दपिंदर कौर बख्शी, जॉइंट डायरेक्टर, पंजाब स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी (पीएससीएसटी) रहीं। डॉ. बख्शी ने ग्रासरूट इन्नोवेटर्स के लिए जीआरआईपी योजना और महिला एन्टरप्रेन्योर्स के लिए शी कार्यक्रम जैसी प्रमुख पहलों पर प्रकाश डाला। उन्होंने रिसर्च ड्रिवेन इनोवेशन तथा स्टेम आधारित समाधानों के कमर्शियलाइजेशन के महत्व को भी रेखांकित किया। दूसरे दिन आयोजित ‘स्टार्टअप मंथन’ सेशन के दौरान गेस्ट ऑफ़ ऑनर डॉ. दिवनीत कौर, फाउंडर एवं सीईओ, डर्माबे स्किनकेयर ने इस बात पर प्रकाश डाला कि पंजाब में शिक्षा की गुणवत्ता किस प्रकार एंटरप्रेन्योर्स की एक नई पीढ़ी को तैयार कर रही है। वहीं मिस भारती सूद, सीनियर रीजनल डायरेक्टर, पीएचडीसीसीआई ने बताया कि चैम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स किस तरह उभरते हुए फाउंडर्स को इंडस्ट्री जगत के लीडर्स और अनुभवी मेंटर्स से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। डॉ. राजदीप सिंह, कैंपस डायरेक्टर, सीजीसी लांडरां ने समिट को अत्यंत सफल बनाने में सहयोग के लिए स्टार्टअप पंजाब मिशन के प्रति आभार व्यक्त किया।
उन्होंने सीजीसी लांडरां के राइज़ डिपार्टमेंट के प्रयासों की भी सराहना की, जिसने इन्वेस्टर्स, पालिसीमेकर्स, स्टार्टअप्स और इंडस्ट्री के लीडर्स को एक मंच पर लाने के लिए एक सशक्त एवं गतिशील मंच तैयार किया। समिट के प्रमुख उद्देश्यों में स्केलिंग इम्पैक्टफुल आइडियाज, जिम्मेदार एआई को सुदृढ़ करना तथा समावेशी नवाचार को बढ़ावा देना पर जोर देते हुए उन्होंने विकसित भारत @2047 के विज़न और भारत को एक वैश्विक नवाचार केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में संस्थान की प्रतिबद्धता को पुनः दोहराया। रिसर्च, आइडिएशन और इंटरप्रेंयूर्शिप पर निरंतर ध्यान केंद्रित करते हुए सीजीसी लांडरां छात्रों को सामाजिक चुनौतियों के लिए इनोवेटिव समाधान विकसित करने और राष्ट्र निर्माण में सार्थक योगदान देने के लिए सशक्त बना रहा है।
नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा समर्थित इसकी एसीआईसी राइज़ एसोसिएशन अब तक 125 से अधिक स्टार्टअप्स को इनक्यूबेट कर चुकी है तथा ग्रास्सरूट लेवल के एन्टरप्रेन्योर्स को मेंटरशिप, नेटवर्किंग और फंडिंग के अवसर उपलब्ध करा रही है। स्टार्टअप पंजाब मिशन के साथ सक्रिय सहयोग के माध्यम से सीजीसी लांडरां रूरल और अर्बन दोनों समुदायों में राज्य के स्टार्टअप इकोसिस्टम को लगातार सुदृढ़ कर रहा है। ड्रोन टेक्नोलॉजी, डिजिटल सेवाएं, हेल्थकेयर, फार्मिंग, पर्सनल केयर और वेस्ट मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों में इसके पूर्व छात्रों द्वारा संचालित स्टार्टअप्स की सफलता तथा युवा इन्नोवेटर्स को रोज़गार सृजक में बदलने में संस्थान की महत्वपूर्ण भूमिका को प्रमाणित करती है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →