देश के इस हिस्से में महसूस किए गए भूकंप के झटके
लद्दाख 19 जनवरी, 2026: सोमवार को लद्दाख के लेह में भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.7 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने बताया कि भूकंप का सेंटर 171 km ज़मीन के नीचे था। बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके कश्मीर समेत लद्दाख के बाहर भी महसूस किए गए। एजेंसी ने यह भी कहा कि इसका असर ताजिकिस्तान में भी महसूस किया गया।
भूकंप सुबह 11:51 बजे महसूस किया गया। राहत की बात यह है कि अभी तक किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। सोमवार को राजधानी दिल्ली में भी रिक्टर स्केल पर 2.8 तीव्रता का भूकंप आया। NCS का कहना है कि भूकंप का सेंटर नॉर्थ दिल्ली में रिकॉर्ड किया गया। राजधानी में भूकंप के झटके सुबह 8:44 बजे रिकॉर्ड किए गए। बताया जा रहा है कि इसका असर हरियाणा के सोनीपत में भी महसूस किया गया।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →