अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद की गिरफ्तारी
बाबूशाही ब्यूरो
सोनीपत, 18 मई। भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' और महिला अधिकारियों कर्नल सोफिया कुरैशी एवं विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करने वाले अशोका यूनिवर्सिटी, सोनीपत के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को सोनीपत पुलिस ने दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके से गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तारी का कारण:
सोनीपत के राई स्थित अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद के खिलाफ सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' और सेना की महिला अधिकारियों पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों के मामले में दो अलग-अलग शिकायतें दर्ज की गई थीं।
गांव जठेड़ी के सरपंच ने बीएनएस की धारा 196, 197, 152 और 299 के तहत राई थाने में मामला दर्ज करवाया था।
हरियाणा महिला आयोग की चेयरमैन रेणु भाटिया ने प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद पर सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी करने और महिला आयोग के नोटिस की अवहेलना करने का आरोप लगाते हुए राई थाना पुलिस में 353, 79, 152, 169(1) के तहत केस दर्ज करवाया था।
पुलिस की कार्रवाई:
सोनीपत डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादियान ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद की गिरफ्तारी की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके से गिरफ्तारी के बाद महमूदाबाद को सोनीपत कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां उन्हें **5 दिन की पुलिस रिमांड** पर लिया जाएगा।
अगली कार्रवाई:
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी सबूत एकत्रित करने और सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणियों का विश्लेषण करने का निर्णय लिया है। डीसीपी ने स्पष्ट किया कि इस मामले में कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक टिप्पणियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।""
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →