HPBOSE 12th Result Out : जमा दो में बेटियों ने फिर मारी बाजी, 75 छात्र टॉप-10 में, देखें मैरिट लिस्ट
बाबूशाही ब्यूरो
धर्मशाला, 17 मई 2025 :
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शनिवार को जमा दो का रिजल्ट घोषित कर दिया। इस बार रिजल्ट 83.16 फीसदी रहा। मैरिट की बात करें तो तीनों स्ट्रीम में कुल 75 छात्र टॉप-10 में आए हैं।
स्ट्रीमबाइज बात करें, तो आर्ट्स में 43 प्रतिशत, साइंस में 48 प्रतिशत और कॉमर्स में 21 प्रतिशत छात्रों ने टॉप -10 में आए हैं। इस बार परिणाम प्रतिशतता पिछले तीन वर्षों में सबसे ज्यादा है। शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष हेमराज बैरवा ने बताया कि वर्ष 2023 में जमा दो का रिजल्ट 79.6 प्रतिशत था और वर्ष 2024 में 74.5 प्रतिशत था, लेकिन इस बार का रिजल्ट 83.16 प्रतिशत रहा है।
मार्च में हुई परीक्षा के दौरान प्रदेश भर में 2,300 केंद्रों पर नियमित और एसओएस के 93,494 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। शिक्षा बोर्ड ने रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। छात्र अपने रोल नंबर के माध्यम से ऑनलाइन परिणाम देख सकते हैं। इसके साथ ही परिणाम जारी होने के साथ ही छात्रों को डिजिलॉकर पर सर्टिफिकेट उपलब्ध हैं। (SBP)
देखें टॉपर लिस्ट :
https://drive.google.com/file/d/1ILqAtf4W21qKUIsYjO-duUZ4UOY1GZGD/view?usp=drivesdk
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →