एलुमिनाई सम्मेलन: राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालका में भव्य आयोजन
पूर्व छात्रों ने बचपन की यादों को किया ताज़ा, खेल-कूद और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से माहौल रहा जीवंत
बाबूशाही ब्यूरो
कालका, 18 मई। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कालका में रविवार को एलुमिनाई सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। इस सम्मेलन की प्रेरणा कालका की विधायिका शक्ति रानी शर्मा ने दी थी। कार्यक्रम का संयोजन विद्यालय के प्राचार्य राजकुमार आर्य और एलुमिनाई की एग्जीक्यूटिव कमेटी द्वारा किया गया। इस अवसर पर 300 से अधिक पूर्व छात्रों ने विद्यालय प्रांगण में शिरकत की और अपने बचपन की यादों को ताज़ा किया।
खेल-कूद और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन
सम्मेलन में पूर्व छात्र गुल्ली-डंडा, बैट-बॉल, पिट्टू जैसे पुराने खेल खेलते हुए नज़र आए। कुछ पूर्व छात्र डांस करते हुए अपनी खुशियों का इज़हार कर रहे थे। सभी ने अपने-अपने अनुभव साझा किए और विद्यालय के दिनों को भावुकता के साथ याद किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार आर्य ने सभी का ढोल की थाप पर नृत्य करते हुए स्वागत किया। गणमान्य पूर्व छात्रों का तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया।
विधायिका शक्ति रानी शर्मा और अन्य गणमान्य लोग हुए शामिल
कार्यक्रम में विशेष रूप से कालका की विधायिका शक्ति रानी शर्मा ने उपस्थिति दर्ज करवाई और एलुमिनाई सदस्यों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सभी से विद्यालय की उन्नति में सहयोग देने की अपील की। डीएवी संस्थाओं के मैनेजर रविंद्र तलवार, जो इसी विद्यालय के पूर्व छात्र हैं, ने अपने संघर्षपूर्ण दिनों को याद करते हुए कहा कि विद्यालय के गुरुजनों के आशीर्वाद से ही वे आज इस मुकाम पर हैं।
विशेष अतिथियों का संबोधन और सम्मान
इस मौके पर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश भारत भूषण प्रसून ने अपने विद्यालय जीवन को याद किया और प्राचार्य व स्टाफ का आभार जताया। रिटायर्ड मेजर जनरल एन.के. धार, जो अमेरिका से विशेष रूप से इस कार्यक्रम में शामिल हुए, ने विद्यालय प्रबंधन को इस आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। रिटायर्ड पीसीएस अधिकारी मनमोहन ने भी अपने संघर्ष के दिनों को याद किया और विद्यालय के प्रति आभार व्यक्त किया।
संस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह
विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर माहौल को जीवंत बना दिया। कार्यक्रम के अंत में 75 वर्ष से अधिक आयु के पूर्व अध्यापकों और छात्रों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। बी.एम. वाली सहित कई पूर्व अध्यापकों का विशेष सम्मान किया गया।
सभी पूर्व छात्रों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए, जो कि नवीन गोयल, गोयल बुक डिपो द्वारा स्पॉन्सर किए गए थे। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्राचार्य राजकुमार आर्य, एडवोकेट सुरेश थामा और विजय बंसल ने सभी का धन्यवाद किया।
भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की उम्मीद
इस सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी पूर्व छात्रों ने इस प्रकार के आयोजन की सराहना की और उम्मीद जताई कि आगे भी ऐसे कार्यक्रम होते रहेंगे, ताकि पुराने साथी फिर से मिल सकें और विद्यालय की यादें ताज़ा होती रहें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →