शिक्षा मंत्री ने 10वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को दी बधाई
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 17 मई--हरियाणा के शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की 10वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने कहा कि 10वीं के नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 92.49 प्रतिशत रहा है। इसी तरह से स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 73.08 प्रतिशत रहा है।
उन्होंने कहा कि उम्मीद के मुताबिक छात्राओं का परीक्षा परिणाम 94.06 प्रतिशत रहा है, जबकि लड़कों का परीक्षा परिणाम 91.07 प्रतिशत रहा है।
उन्होंने कहा कि हमारी बेटियों ने फिर से साबित कर दिया है कि शिक्षा के क्षेत्र में भी वे बेटों से कम नहीं हैं। बेटियां पढ़ाई में तो अव्वल हैं ही, साथ ही वे खेलों में भी पदक जीतकर देश व प्रदेश का गौरव बढ़ा रही हैं। शिक्षा मंत्री ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे बेटियों को शिक्षा ग्रहण करने के पूरे अवसर प्रदान करें, ताकि वे उच्च शिक्षा प्राप्त कर परिवार व प्रदेश का मान बढ़ा सकें। उन्होंने बताया कि 497 अंकों के साथ चार परीक्षार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है, इनमें ऑक्सफोर्ड पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल मतलोडा, हिसार के रोहित, न्यू सरस्वती सीनियर सैकेंडरी स्कूल, नगला राजपूतान, अंबाला की माही, सी.आर. सीनियर सैकेंडरी स्कूल माजरा दुबलधन, झज्जर की रोमा व तानिया शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि 496 अंकों के साथ छह परीक्षार्थियों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है, इनमें आशादीप आदर्श हाई स्कूल करहंस, पानीपत के अक्षित सहरावत, शहीद भगत सिंह सीनियर सैकेंडरी स्कूल मटौर, कैथल के योगेश, सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सैकेंडरी स्कूल बुआना लाखु, पानीपत की रिंकु, एस.वी.एम. सीनियर सैकेंडरी स्कूल काहनौर, रोहतक की दिव्यांशी, आदर्श सीनियर सैकेंडरी स्कूल, डाटा, हिसार की सुनयना, सही राम सीनियर सैकेंडरी स्कूल महम, रोहतक की दीक्षा शामिल हैं। उन्होंने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले परीक्षार्थियों को बधाई दी और कहा कि आप अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक बने रहें।
उन्होंने कहा कि ‘स्वस्थ शरीर में स्वस्थ दिमाग होता है‘ को ध्यान में रखते हुए, सभी आवश्यक खेल सुविधाओं के साथ उच्च शिक्षा संस्थानों में 20 जिम स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि राजकीय महाविद्यालयों में शिक्षा के स्तर में और अधिक सुधार के उद्देश्य से महाविद्यालयों के परिसरों को वाई-फाई सुविधा और लीज लाइन से सुसज्जित किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →