Himachal News: महिलाओं को बस किराए में छूट मिलेगी या नहीं? डिप्टी CM मुकेश अग्रिहोत्री ने किया बड़ा खुलासा
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 18 मई 2025 : राज्य में महिलाओं को बस किराए में दी जा रही 50 फीसदी की छूट बंद नहीं की जाएगी। इस तरह का कोई प्रोपोजल नहीं है। सरकार ने बस किराए में बढ़ोतरी केवल एचआरटीसी और प्राइवेट ऑपरेटरों को राहत देने के लिए की है, जो कि जरूरी थी।
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि एचआरटीसी की आर्थिक हालत ठीक नहीं है, लिहाजा उसे राहत देना जरूरी था। पूर्व की जयराम सरकार में बस किराए में कुल 46 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी, लेकिन उसके बाद से कभी किराया नहीं बढ़ा, जबकि दूसरे राज्यों में किराया अधिक है। महिलाओं को दी जा रही छूट जारी रहेगी।
मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि इसको लेकर अभी तक न तो कोई चर्चा हुई है और न ही कोई प्रस्ताव तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि 19 मई को होने वाली राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में भी इस संबंध में कोई प्रस्ताव नहीं लाया जा रहा है।
न्यूनतम बस किराया 10 रुपए करने व बस किराए में 15 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद यह चर्चा थी कि सरकार महिलाओं को दी जाने वाली छूट को भी बंद कर देगी, लेकिन इन अटकलों पर उपमुख्यमंत्री ने विराम लगा दिया है। यहां बता दें कि प्राइवेट ऑपरेटर भी इस तरह की मांग कर रहे हैं जिनका कहना है कि किराया बढ़ोतरी से उनको लाभ नहीं है, लेकिन महिलाओं को दी जा रही छूट का असर पड़ सकता है जिस पर सरकार को सोचना चाहिए, मगर सरकार इस दिशा में विचार नहीं रखती। एचआरटीसी का कुल घाटा 2200 करोड़ है।
निगम का प्रति किलोमीटर बस संचालन का खर्चा करीब 80 रुपए है, जबकि आय बेहद कम है। प्रदेश सरकार एचआरटीसी को सालाना करीब 700 करोड़ रुपए की ग्रांट देती है। सरकार का प्रयास है कि निगम की माली हालत सुधार कर ग्रांट कम करे। इसके मद्देनजर सरकार ने किराए में बढ़ोतरी की है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →