होमगार्ड सुमीत 10,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, सिपाही लोकेश फरार
बाबूशाही ब्यूरो
पंचकूला, 17 मई। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की पंचकूला टीम ने आज पुलिस चौकी रणजीतपुर, जिला यमुनानगर के होमगार्ड सुमीत को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी सिपाही लोकेश, मुंशी पुलिस चौकी रणजीतपुर के निर्देश पर की गई थी। ACB ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अभियोग संख्या 4, दिनांक 17.05.2025, धारा 7 पी.सी. एक्ट 1988 के तहत मामला दर्ज किया है। हालाँकि, सिपाही लोकेश अब भी फरार है।
शिकायतकर्ता की आपबीती:
शिकायतकर्ता ने ACB पंचकूला को दी गई शिकायत में बताया कि माइनिंग विभाग ने एक महीने पहले उसकी गाड़ी (नंबर: HR 58E-7977) को अवैध माइनिंग के आरोप में ज़ब्त किया था, जिसके बाद उसे पुलिस चौकी रणजीतपुर, जिला यमुनानगर में खड़ा किया गया था। 15 मई 2025 को माननीय न्यायालय, बिलासपुर से गाड़ी छोड़ने के आदेश मिलने के बावजूद, जब वह गाड़ी लेने चौकी पहुंचा, तो सिपाही लोकेश ने गाड़ी छोड़ने के एवज में 10,000 रुपये की रिश्वत मांगी। यह राशि होमगार्ड सुमीत के माध्यम से देने की बात कही गई।
रंगे हाथों हुई गिरफ्तारी
ACB पंचकूला टीम ने शिकायत की पुष्टि के बाद स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में सुमीत को पुलिस चौकी रणजीतपुर से 10,000 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। टीम ने पूरी कार्रवाई को पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ अंजाम दिया।
लोकेश की तलाश जारी:
ACB के अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी सिपाही लोकेश अब भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार करने की उम्मीद जताई जा रही है।
इस कार्रवाई से भ्रष्टाचार के खिलाफ ACB की सख्ती और पारदर्शिता की नीति को बल मिला है। मामले की आगे की जांच जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →